Toyota Glanza CNG: इंतजार खत्म! Toyota ने लॉन्च की अपनी पहली CNG कार, 11 हजार में होगी बुक, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़े सभी डिटेल

 | 
Toyota Glanza Cng Version Launched in india

Toyota Glanza CNG : टोयोटा ने ग्लैंजा हैचबैक का सीएनजी वर्जन भारत  में  पेश कर दिया है। Toyota Glanza CNG को दो वेरिएंट्स S और G में पेश किया गया है। वहीं इनकी कीमत 8.43 लाख रुपये और 9.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ग्राहक  इसे 11,000 रुपये भुगतान करके मॉडल को बुक कर सकते हैं। Glanza CNG भारत में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आने वाली पहली टोयोटा कार है।

यह भी पढ़ें :  Mercedes Benz EQB: 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV के लिए हो जाओ तैयार, XC40 को देगी टक्कर

इंजन 

पावर के लिए, Toyota Glanza CNG समान 1.2L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का  इस्तेमाल CNG किट के साथ करती है। CNG मोड में, सेटअप 77bhp की पीक पावर और 98.5Nm का टार्क प्रदान करता है। नियमित पेट्रोल मोटर 90bhp की शक्ति और 113Nm के टार्क का वादा करती है। टोयोटा का कहना है कि हैचबैक का सीएनजी एडिशन 30.61 किमी/किलोग्राम की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इसमें 55 लीटर की क्षमता वाला सीएनजी टैंक है। जो बात इसे नियमित पेट्रोल मॉडल से अलग करती है वह है टेलगेट पर 'सीएनजी' बैज है।  

यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत 

डिजाइन और फीचर्स

इसी इसी के साथ आपको बता दें कि गाड़ी के डिजाइन में ज्यादा चेंज  किये  हैं।  टेलगेट पर CNG बैजिंग के अलावा, Toyota Glanza का एक्सटीरियर पेट्रोल वेरिएंट जैसा ही है। हालांकि बूट स्पेस में 55-लीटर सीएनजी टैंक फिट करने की वजह से बूट स्पेस थोड़ा सा कम हो जाता है। टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी नियमित पेट्रोल एस और जी वेरिएंट पर उपलब्ध है।  

S वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, पार्सल शेल्फ के साथ आता है। बूट, ब्लैक-आउट पिलर, बॉडी-कलर्ड विंग मिरर और दरवाज़े के हैंडल और विंग मिरर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स मौजूद है। 

Also Read : Home Remedies To Fight Flu : फ्लू से लड़ने के लिए अपनाएं कुछ घरेलू उपचार, मिल सकती है राहत

Also Read : Benefits of Green Coffee: क्या आप जानते हैं ग्रीन कॉफी के इन फायदों के बारे में

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics