लूट मच गई लूट! सिर्फ 2000 रुपये में मिल रहा ये LED TV, खरीदने वालों की लगी भीड़
32 inch LED TV Offer: फेस्टिवल सीज़न चल रहा है जिसको लेकर सभी ऑनलाइन साइट्स पर हर प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देखने को मिल रही है। वहीं अगर आप भी दिवाली पर अपने घर में शानदार स्मार्ट टीवी लाने का मन बना रहे है तो हम आपको एक गजब टीवी के बारे में बताने जा रहे है। इस पर आपको काफी भारी छूट देखने को मिलेगी। कयुँकि फ्लिपकार्ट पर दिवाली फेस्टिवल सेल चल रही है। जिसमें धमाकेदार डिस्काउंट देखने को मिल रहे है। जिस स्मार्ट टीवी की हम बात कर रहे है यह 32 inch LED TV है। चलिए बताते है आपको स्टेप बाय स्टेप।
यह भी पढ़ें: Diwali 2022 : त्योहारों पर दूध-मावे खरीदते समय रहें चौकन्ने, ऐसे पहचाने असली है या नकली
कौन सा है यह स्मार्ट एलइडी टीवी
32 inch LED TV की असली कीमत 14,999 रुपये है । वहीं इस पर 46 प्रतिशत का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 7999 में देखने को मिल जाती है। इसके बाद हैरान करने वाला ऑफर भी बता देते है जिस के बाद इस 32 inch LED TV की कीमत बेहद कम हो आएगी। इस पर उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है।
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर इन चीजों को खरीदने से होगी बरकत, जानिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त
एक्सचेंज ऑफर का भी ले सकते हैं फायदा
आपको बता दें की इस पर आपको 6000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यदि आप अपना पुराना टीवी बदलते है तो आपको इतनी छूट मिल जाएगी। 6000 रुपए की छूट तब मिलेगी जब आपके पुराने टीवी की कंडीशन सही होएगी। जिसके बाद आप 32 inch LED TV Offer को 2000 रुपए में प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook