Tata Motors to Hike Car Prices: Maruti के बाद अब Tata Motors भी देने जा झटका! इन मॉडल्स में करने जा रही बढ़ोतरी
Tata Motors to Hike Car Prices : मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों को झटका देने वाला है। जिसने जल्द ही कंपनी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक-पैसेंजर व्हीकल एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी अगले महीने से पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। उनका कहना है कि मूल्य संशोधन, इसकी मॉडल रेंज को कड़े उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप बना देगा, जो 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत अंदाज में आया Motorola का ये गजब स्मार्टफोन, देखकर लोग बोले- काला टीका लगा दो कहीं नजर न लग जाए
इन मॉडल्स की बढ़ सकती है कीमत
इसी के उन्हों ने यह भी कहा कि यह कमोडिटी की कीमतों के प्रभाव को दूर करने में भी मदद करेगा, जो कि वर्ष के अधिकांश भाग के लिए उच्च बनी हुई है। आपको बता दें कि कीमतों में बढ़ोतरी आईसीई और ईवी दोनों मॉडलों के लिए होगी। Tata Motors घरेलू बाजार में Punch, Nexon, Harrier और Safari जैसे कई मॉडल बेचती है। कंपनी Tiago EV और Nexon EV जैसी पेशकशों के साथ इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में सबसे आगे है।
Tata Motors to Hike Car Prices
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook