सबके छक्के छुड़ाने आ रहा Samsung ये स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर बोल उठोगे - Wow कितना Cute..
Samsung Galaxy A14 5G Smartphone :अगर आप Samsung का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है आपके लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ आई है। जिसमें सैमसंग अपना एक कम कीमत धांसू स्मार्टफोन लांच करने की योजना बना रहा है। इसके नाम की बात करें तो कंपनी ने इसका नाम Samsung Galaxy A14 5G रखा है। आपको बता दें कि लॉन्चिंग से पहले इसके काफी फीचर्स लीक्स हो चुके है। चलिए आईये जानते है Samsung Galaxy A14 5G के बारे में स्टेप बाय स्टेप...
यह भी पढ़ें : iQOO 11 Series Launch : 200W चार्जिंग और 50MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जान लोग बोले- OMG इतना सस्ता...
Galaxy A14 5G में मिलेगा नॉच डिस्प्ले
वहीं आपको बता दें कि लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी A14 5G सैमसंग S5E8535 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे Exynos 1330 कहा जा सकता है। चिपसेट में एक ऑक्टा-कोर सेटअप है जिसमें 2.4GHz पर क्लॉक किए गए 2x Cortex A78 कोर और 2.0GHz पर क्लॉक किए गए 6x Cortex A55 कोर शामिल हैं। चिपसेट में 950 मेगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए माली-जी68 ग्राफिक्स हैं।
यह भी पढ़ें : iPhone 14 को पछाड़ने आ रहा Samsung का ये धुआंधार Smartphone, कैमरे के हो जाओगे आप दीवाने..
Samsung Galaxy A14 5G Specifications
इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि गैलेक्सी 14 5जी में 6.8 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले होगा। कैमरे कि बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP मुख्य कैमरा और फ्रंट में 13MP कैमरा के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की की उम्मीद है। वहीं इसी साथ स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। गैलेक्सी A14 5G की कीमत की बात करें तो यह मार्किट में 15,000 रुपये से कम कीमत में लांच हो सकता है।
Samsung Galaxy A14 5G Smartphone:
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook