Realme 10 Smartphone Launch: 50MP कैमरा, 33W चार्जिंग के साथ लांच, दनादन हो रही बिक्री

 | 
Realme 10 Smartphone Launch Know Features

Realme 10 Smartphone Launch: हर कंपनी अपने स्मार्टफोन में एक से एक  बढ़कर  फीचर्स जोड़कर बाजार में पेश करती है। वहीं अब आप रियालमी स्मार्टफोन के लिए गुड़ न्यूज़ आई है। दरअसल रियालमी ने  Realme 10 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च  कर दिया  है।  जैसा कि अनुमान लगाया गया था कि हम प्रो लाइनअप की घोषणा की भी उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अज्ञात कारणों से ऐसा नहीं हुआ। चलिए आईये इसके फीचर्स के बारे में जानते है।  

यह भी पढ़ें :  Mercedes Benz EQB: 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV के लिए हो जाओ तैयार, XC40 को देगी टक्कर

आपको बात दें कि Realme 10 में सेल्फी स्नैपर, डुअल कैमरा सेंसर और सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं इसके बैक पैनल में यूनिक ग्रेडिएंट डिजाइन दिया है जो फोन की लुक को जबरदस्त बनाता है। इसमे कंपनी ने  90Hz AMOLED स्क्रीन और  5000mAh की बैटरी और Android 12 OS शामिल हैं।

रियलमी 10 कीमत

Realme 10 की कीमत 4GB + 64GB मॉडल के लिए $ 229 (लगभग 18,700 रुपये), 4GB + 128GB के लिए $ 249 (लगभग 20,300 रुपये), 6GB + 128GB एडिशन के लिए $ 269 (लगभग 21,900 रुपये), $ 279 (लगभग 22,800 रुपये) से शुरू होती है। 8GB + 128GB, और $ 299 (लगभग 24,400 रुपये) 8GB + 256GB संस्करण के लिए। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।

यह भी पढ़ें : नहीं होगा यकीन! यह SAMSUNG का रेफ्रीजिरेटर मिल रहा आधी कीमत पर, इस दिवाली होगी भारी बचत

  • रियलमी 10 स्पेसिफिकेशंस
  • 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
  • मीडियाटेक हीलियो G99 SoC
  • 8GB तक रैम, 256GB स्टोरेज
  • एंड्रॉइड 12 ओएस
  • 50MP + 2MP के दोहरे कैमरे
  • 16MP सेल्फी स्नैपर

5,000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग

Realme 10 में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.4-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक पंच होल, 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोन MediaTek Helio G99 SoC द्वारा संचालित है। चिपसेट को 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 8GB एक्सपेंडेबल रैम है जिससे कुल रैम 16GB हो जाती है।

Read More: MSP Hike: किसानों के लिए दिवाली से पहले तोहफा, इन फसलों की MSP में बढ़ोतरी, जानिए

 कैमरे से हो जायेगा इश्क 

ऑप्टिक्स की बात करें तो Realme 10 में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और पीछे की तरफ 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर है।

यह भी पढ़ें : Today Weather Update: यूपी सहित 23 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, इस राज्य में 12वीं तक स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Yadav Passed Away: नहीं रहे पॉलिटिक्स के नेता जी, यूपी के पूर्व सीएम 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन, तीन बार रह चुके सीएम

यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics