OnePlus 10 Pro 5G की कीमत में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

 | 
OnePlus 10 Pro 5G price cut drastically

OnePlus 10 Pro 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे है तो आपके लिए एक खुशखबरी सामने आई है।  कयूंकि OnePlus कंपनी ने अपने OnePlus 10 Pro 5G की कीमत बहुत घटा दी है। कंपनी ने OnePlus 10 Pro 5G की कीमत 5000 रुपए तक कम की है। OnePlus ने इस डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मार्किट में उतारा था। OnePlus 10 Pro 5G में  कंपनी ने 48 मेगा पिक्सेल कैमरा जोड़ा है। चलिए आईये आपको देते है इस स्मार्टफोन और ऑफर के बारे में पूरी जानकारी.....

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

 कितनी है नई कीमत?

कंपनी ने OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन को 66,900 की कीमत में मार्किट में उतारा था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद अब यह 61,999 में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के  दोनों ही वेरिएंट्स को आप Volcano Black and Emerald black Forest कलर में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि 8GB RAM का प्राइस 61,999 रुपये में और 12GB RAM वेरिएंट 66,999 का हो गया है।   

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

what are the specifications? 

OnePlus 10 Pro 5G स्नैपड्रैगन चिपसेट, फास्ट चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह यहां Android 12 और ColorOS 12 पर चलता है। 12GB LPDDR5 RAM के साथ, OnePlus 10 Pro एक 5G-सक्षम स्मार्टफोन है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : स्लो काम कर रहा है आपका इंटरनेट? करें ये सेटिंग्स, फिर देखें तूफानी स्पीड में डाउनलोड होंगी हैवी फाइल्स

OnePlus 10 Pro 5G में 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8MP मैक्रो शूटर के साथ 48MP मुख्य सोनी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरे  जोड़ा गया है। 10 प्रो में 32MP का सेल्फी कैमरा है। OnePlus 10 Pro Hasselblad ब्रांडिंग के साथ भी आता है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है। फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics