Itel Magic X Pro 4G : इस कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मात्र 2,999 में लांच कर दिया अपना 4G फोन...

Itel हमेशा से ही मार्किट में सस्ते दाम वाले फोन ही लांच करता है। वहीं कंपनी अपने फोन्स में गजब फीचर्स भी जोड़ती है। आपको बता दें यह वैल्यू फॉर मनी फीचर फोन के लिए जाना जाता है। वहीं अब कंपनी ने अपना एक धांसू फोन लांच किया है। कंपनी इस फोन का नाम Itel Magic X Pro 4G रखा है। चलिए आईये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स...
Itel Magic X Pro 4G Features
आपको बता दें कि Itel Magic X Pro 4G की स्क्रीन 2.4 इंच (6.1 सेमी) क्यूवीजीए पैनल है। इस बहुमुखी फोन में एक सिंगल वीजीए रियर कैमरा भी है। आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4जी में 2,500 एमएएच की बैटरी है और यह बॉक्स में चार्जर और हैंड्स-फ्री हेडसेट के साथ आता है।
यह भी पढ़ें : iPhone 14 को पछाड़ने आ रहा Samsung का ये धुआंधार Smartphone, कैमरे के हो जाओगे आप दीवाने..
फोन बूम प्ले म्यूजिक ऐप के साथ आता है जिसमें एफएम रेडियो, प्रीलोडेड गाने और 74 मिलियन गानों की लाइब्रेरी से ऑनलाइन सुनना शामिल है। आईटेल मैजिक एक्स प्रो 4जी आठ प्रीलोडेड गेम्स और किंग वॉयस सपोर्ट भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें : iQOO 11 Series Launch : 200W चार्जिंग और 50MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जान लोग बोले- OMG इतना सस्ता...
भारत में Itel Magic X Pro 4G की कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने Itel Magic X Pro 4G की कीमत इंडिया में 2,999 रुपये रखी गई है। इसी के साथ कंपनी ने इसकी 2 वर्ष की सर्विस वारेंटी भी दी है। Itel Magic X Pro 4G को दो कलर (ब्लैक और ब्लू) में लांच किया है।
यह भी पढ़ें : iPhone 13 पर बंपर छूट! 69,900 का फोन 29,900 रुपये में खरीदने का तगड़ा अवसर..
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook