जल्द तहलका माचने आ रहें Infinix के ये दो स्मार्टफोन, फीचर्स जान उड़ जाएगी आपकी नींद...
Infinix Upcoming Smartphone: Infinix स्मार्टफोन लवर के लिए के बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है जिसमें infinix जल्द ही भारत में अपने दो स्मार्टफोन लांच करने की योजना बना रहा है। आपको बात दें कि यह दोनों स्मार्टफोन Infinix Zero सीरीज के है। कंपनी ने इनका नाम Infinix Zero 20 और Zero Ultra रखा है। जानकारी के अनुसार 10 दिन के भीतर इनकी लॉन्चिंग हो जाएगी। कंपनी ने इसमे काफी दमदार फीचर्स और बैटरी जोड़ी है जिसके वजह से लोग इनका काफी हद तक इंतजार कर रहे हैं। चलिए आईये जानते है Zero Ultra के बारे में पूरी डीटेल्स...
यह भी पढ़ें : iQOO 11 Series Launch : 200W चार्जिंग और 50MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जान लोग बोले- OMG इतना सस्ता...
Zero 5G 2023 स्पेसिफिकेशन
Infinix Zero 5G 2023 में 1080 x 2460 पिक्सल के फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का पंच-होल आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पैनल में 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 50MP मुख्य लेंस और दो 2MP सेंसर के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 16MP का कैमरा है। आपको बात दें कि यह स्मार्टफोन नए जारी किए गए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 एसओसी द्वारा संचालित है।
यह भी पढ़ें : iPhone 14 को पछाड़ने आ रहा Samsung का ये धुआंधार Smartphone, कैमरे के हो जाओगे आप दीवाने..
तगड़ी बैटरी के साथ मचाएगा धूम
रैम और स्टोरेज दोनों को वर्चुअल रैम और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए अपग्रेड किया जा सकता है। यह 5GB वर्चुअल रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। जहां तक बैटरी का सवाल है, डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की सेल पैक करता है। बैटरी को नीचे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें ऑडियो के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ है। स्मार्टफोन Android 12 OS पर बॉक्स से बाहर बूट होता है और शीर्ष पर XOS 12 है।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook