How To Send Live location: किसी को भी अपनी Live Location कैसे भेजे, जानिए स्टेप बाय स्टेप ...

 | 
How To Send Live location

How To Send Live location : व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसको हर कोई यूज़ करता है। दुनिया भर में व्हाट्सप्प को 2 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं व्हाट्सप्प में एक लाइव लोकेशन वाला जबरदस्त फीचर्स है। इसे आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते है। लेकिन ज्यादातर यूज़र्स को इस फीचर्स को इस्तेमाल करते समय काफी समय आती है। वहीं इसी आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप इस फीचर्स का अच्छे तरिके से उपयोग कर सकते है। चलिए आईये जानते स्टेप बाय स्टेप...    

यह भी पढ़ें : iQOO 11 Series Launch : 200W चार्जिंग और 50MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जान लोग बोले- OMG इतना सस्ता...

इन स्टेप को फॉलो करके भेज सकते है आप लाइव लोकेशन : 

  • स्टेप 1- अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें
  • स्टेप 2- उस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट पर जाएं, जिसके साथ आप लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं
  • स्टेप 3- चैट विंडो में, अटैच> लोकेशन> शेयर लाइव लोकेशन पर टैप करें।
  • चरण 4-  अब आपका मैप ओपन हो जायेगा। फिर आप उस समय की अवधि का चयन कर सकते हैं जब आप अपना लाइव लोकेशन  भेजना चाहते हैं। 
  • स्टेप 5- अब, सेंड पर टैप करें। इसके बाद आपकी लाइव लोकेशन दूसरे व्यक्ति पर चली जाएगी।  

यह भी पढ़ें : iPhone 14 को पछाड़ने आ रहा Samsung का ये धुआंधार Smartphone, कैमरे के हो जाओगे आप दीवाने..

यह भी पढ़ें : iPhone 13 पर बंपर छूट! 69,900 का फोन 29,900 रुपये में खरीदने का तगड़ा अवसर..

यह भी पढ़ें :  Top 10 selling Cars in November: मारुति सुजुकी का जलवा बरकरार! ये हैं नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर

यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप

Connect with Us on | Facebook

National

Politics