Google Chrome चलाने वालों के लिए खतरा! गूगल ने कहा - हो जाएँ सावधान...

- इंटरनेट यूजर्स के लिए खतरा
 | 
Google Chrome

Khari Khari, News Desk: आप भी अगर स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे डिवाइसेस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है. हाल ही में आये एक मैलवेयर ने लोगों की नाक में दम कर रखा है. इस नए कर्मशियल मैलवेयर का नाम Heliconia है, जो Google Chrome, Firefox और Microsoft डिफेंडर सिक्योरिटी प्रोग्राम के अनेक ब्राउजरों को प्रभावित कर रहा है. गूगल के थ्रेड एनालिसिस ग्रुप ने इसके बारे में बताया गया है. रिसर्ट टीम का कहना है कि उन्होंने क्रोम यूजर्स द्वारा अज्ञात रूप से सबमिट किया गया एक बग रिपोर्ट सब्मीशन को देखा, जिनका कोड नेम 'Heliconia Noise', 'Heliconia Soft' और 'Files' था. 

नया मैलवेयर आया सामने 

गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप का यह कहना है कि इसे स्पाईवेयर क्रोम और फायरफॉक्स ब्राउजर के फ्लॉज को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है. इसका प्रभाव विंडोज डिफेंडर पर भी देखा गया है, जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है. एक यूजर द्वारा इसकी शिकायत की गयी और टीम रिसर्च में जुट गई जिसके बाद इस मैलवेयर का पता चला. 

ऐप्स करें अपडेट

थ्रेट एनालिसिस ग्रुप का दावा है कि 2021 और 2022 में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट ने प्रोब्लेम्स(Problem) को ठीक करने का दावा किया था. ये ही प्रोब्लेम्स थी जिन्हें टारगेट किया जा रहा था. इस अटैक से बचने के लिए थ्रेट एनालिसिस ग्रुप ने यूजर्स को ब्राउजर और सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की राय दी है. सभी चीज़ों को सुरक्षित रखने के लिए गूगल सेफ ब्राउजिंस सर्विस की शुरुआत की गयी है, जो Heliconia मैलवेयर से बचाएगा.

इंटरनेट यूजर्स के लिए खतरा

एक ब्लॉग पोस्ट में ये जानकारी सामने आयी कि, 'थ्रेट एनालिसिस ग्रुप की तरफ से पता चला है कि कर्मशियल सर्विलांस बिजनेस बढ़ रहा है और इसमें काफी ग्रोथ होती देखी गयी है, जो की दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स के लिए खतरा बनता नज़र आ रहा है.' साफ़ शब्दों में कहा जाए तो कमर्शियल स्पाइवेयर जासूसी का काम करता है. 

यह भी पढ़ें : Amazfit Falcon Smartwatch Launched: एक चार्ज में चलती है 14 दिन, नीलम क्रिस्टल ग्लास से बना है डिस्प्ले..

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर

यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप

Connect with Us on | Facebook

National

Politics