Viral video : व्यक्ति ने सिर पर रखी बाइक, बिना पकड़े बस में चढ़ा, लोग बोले- कैप्टन अमेरिका भी ऐसा नहीं करता होगा...
Viral video : सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होया देखने को मिलता रहता है। वहीं अब एक वीडियो खूब वायरल हो रही है,जिसमें जिसमें एक व्यक्ति अपने सिर पर वजनदार बाइक रखकर बस की सवारी कर रहा है। इस क्लिप को ट्विटर पर 'गुलजार साहब' नाम के यूजर ने शेयर किया था और तब से इसे 83 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है। इसका कैप्शन भी ये दिया गया है कि "They are really super human"
They are really super human 👏🔥❤️ pic.twitter.com/kNruhcRzE1
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 25, 2022
वीडियो में एक व्यक्ति सिर पर भारी मोटरसाइकिल लिए बस की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। एक सेकंड बाद, वह बस के किनारे रखी एक सीढ़ी पर पैर रखता है और दोपहिया वाहन को बस में रखने के लिए सीधे उसकी छत पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है। भारी वाहन को अपने सिर पर संतुलित बना के व्यक्ति ध्यान से सीढ़ियों पर चढ़ गया। अंत में वह आराम से बस की छत पर पहुंचा और बाइक को बस की छत पर रख दिया।
यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
लोगों ने दी अपनी-अपनी प्रतिक्रियां
कई यूज़र्स ने लिखा कि "असली बाहुबली," दूसरे ने कहा। एक तीसरे ने उस आदमी को "सुपरमैन" कहा, जबकि एक चौथे ने कहा, "वाह इतनी शक्ति"। एक यूजर ने यह भी लिखा, 'ऐसा तो कैप्टन अमेरिका भी नहीं करता।' एक अन्य ने कहा, "यह बहादुरी नहीं है... यह अपने परिवारों को खिलाने के लिए कमाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
Connect with Us on | Facebook