Mann Ki Baat : 'मन की बात' का 103वां एपिसोड आज, देशवासियों को संबोधित कर PM मोदी ने कहा- दिल्ली में बनेगी अमृत वाटिका, जाने एपिसोड में क्या-क्या बोले PM Modi

 | 
Mann Ki Baat

Khari Khari News :

Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 103वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को ऑल इंडिया रेडियो पर सुना जा सकता है। इसका प्रसारण दूरदर्शन पर भी किया जाता है। प्रधानमंत्री ने आज के कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया।

देशवासियों के असाधारण जज्बे की सराहना की तो मानसून की बात करते हुए पीएम मोदी ने जलसंरक्षण की भी बात की। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण के लिए केंद्र के प्रयासों और प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि, 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान बनाए गए 60,000 से अधिक अमृत सरोवर पहले ही चमकदार मील के पत्थर के रूप में उभरे हैं और 50,000 से अधिक पर काम चल रहा है।

पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 103वें एपिसोड के दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, पिछले साल लॉन्च किए गए 'मिशन अमृत सरोवर' का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव (देश की आजादी के 75 वर्ष) के जश्न के एक हिस्से के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों को विकसित और पुनर्जीवित करना है। उन्होंने जिम्मेदारी और जागरूकता का परिचय देते हुए जल संरक्षण के लिए लोगों के प्रयासों की भी सराहना की।

मध्य प्रदेश के शहडोल की अपनी हालिया यात्रा पर, पीएम मोदी ने कहा कि पकरिया गांव के आदिवासियों ने जल-संरक्षण तकनीकों को अपनाया है और उन्होंने प्रकृति और पानी को बचाने पर उनके साथ आगे की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, आपको याद होगा कि कुछ समय पहले, मैंने शांडोल का दौरा किया था। मैं पकरिया गांव के कुछ आदिवासी भाइयों और बहनों से मिला। प्रकृति को बचाने और जल संरक्षण पर मेरी उनके साथ सुखद और उपयोगी चर्चा हुई। 

उन्होंने कहा, अब मुझे पता चला है कि पकरिया गांव के आदिवासी भाई-बहनों ने पहले ही इस पर काम करना शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन की मदद से, लोगों ने लगभग सौ कुओं को जल पुनर्भरण प्रणालियों में बदल दिया है। बारिश का पानी अब इन कुओं में बहता है और वहां से सतह के नीचे रिसता है। इससे क्षेत्र में भूजल स्तर धीरे-धीरे बढ़ेगा। अब, सभी ग्रामीणों ने पानी रिचार्ज करने के लिए पूरे क्षेत्र में लगभग 800 ऐसे कुओं का उपयोग करने का लक्ष्य रखा है।

कार्यक्रम में PM मोदी ने शहीदों के सम्मान में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान चलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा- आज देश में अमृत महोत्सव की गूंज है, 15 अगस्त पास ही है। शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू होगा। इसके तहत देश-भर में हमारे शहीदों की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन विभूतियों की याद में, देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा अभियान' के लिए जैसे पूरा देश एक साथ आया था। वैसे ही हमें इस बार भी फिर से हर घर तिरंगा फहराना है और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत देश-भर में 'अमृत कलश यात्रा' भी निकाली जाएगी। देश के गाँव-गाँव से, कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। 7500 कलश में आई मिट्टी और पौधों से नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। पीएम ने कहा- इस समय सावन का महीना चल रहा है। महादेव की आराधना के साथ सावन हरियाली और खुशहाली से जुड़ा होता है। इसका बहुत महत्व रहा है। सावन के झूले, सावन की मेंहदी, सावन के उत्सव। सावन का मतलब ही आनंद और उल्लास है।

ये भी पढ़ें : Haryana News : पानीपत से हेड कांस्टेबल संतोष शर्मा ने एक बार फिर बढ़ाया देश मान, कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

ये भी पढ़ें : Haryana News : राजस्थान से रेवाड़ी में फिर घुसा गंदा पानी, मामले पर हरियाणा CM एक्शन मोड में आए नजर, दोनों राज्यों की बुलाई जॉइंट मीटिंग, समस्या का निकालेंगे समाधान 

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर दौरे के दूसरे दिन राजभवन पहुंचे INDIA गठबंधन के सांसद, राज्यपाल से की मुलाकात, ज्ञापन देकर शांति बहाल करने की अपील 

ये भी पढ़ें : Crime News : केरल में 5 साल बच्ची को अगवा कर पड़ोसी ने की दरिंदगी, पहले किया रेप फिर मासूम की गला घोंटकर हत्या

ये भी पढ़ें : Jharkhand Muharram Accident : झारखंड में मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आया मोहर्रम जुलूस, 13 लोग झुलसे, 4 की मौत

Connect with Us on | Facebook  

National

Politics