Haryana News : राजस्थान से रेवाड़ी में फिर घुसा गंदा पानी, मामले पर हरियाणा CM एक्शन मोड में आए नजर, दोनों राज्यों की बुलाई जॉइंट मीटिंग, समस्या का निकालेंगे समाधान

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में राजस्थान के भिवाड़ी से छोड़े जा रहे गंदे पानी की वजह से धारूहेड़ा में फिर हालात बिगड़ गए हैं। अब इसे लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सख्त नजर आए रहे हैं। इस मामले को लेकर शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकलयुक्त गंदे पानी की समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा। इस बारे में सीएम मनोहर लाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। लेकिन, हमने उनसे लिखित में मांगा है, ताकि किसी भी स्तर पर ढिलाई न हो। 

हरियाणा CM ने रेवाड़ी जिले के धारूहेडा में भिवाड़ी की तरफ से छोड़ें जाने वाले पानी की इस समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट मीटिग बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेश को मिलकर एक सयुंक्त टीम का गठन करना होगा। दूषित पानी की वजह आम जनता को परेशानी नहीं होने देंगे। वहीं हरियाणा के CM मनोहर लाल की वॉर्निंग के बाद राजस्थान की ओर से गंदे पानी को री-सायकल करने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। 

राजस्थान के भिवाड़ी से छोड़े जाने वाला गंदा पानी हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कई गांवों में घुस रहा है। खासकर बारिश के दिनों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। गांव धारूहेड़ा में समस्या ज्यादा है। इसे लेकर कई बार राजस्थान से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब इस मुद्दे को हरियाणा CM मनोहर लाल ने गंभीरता से लिया है। जनसंवाद कार्यक्रम करने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर का मुआयना किया। भिवाड़ी जाकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (CTP) की वर्किंग भी देखी।  

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर दौरे के दूसरे दिन राजभवन पहुंचे INDIA गठबंधन के सांसद, राज्यपाल से की मुलाकात, ज्ञापन देकर शांति बहाल करने की अपील 

ये भी पढ़ें : Crime News : केरल में 5 साल बच्ची को अगवा कर पड़ोसी ने की दरिंदगी, पहले किया रेप फिर मासूम की गला घोंटकर हत्या

ये भी पढ़ें : Jharkhand Muharram Accident : झारखंड में मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आया मोहर्रम जुलूस, 13 लोग झुलसे, 4 की मौत

Connect with Us on | Facebook  

National

Politics