Haryana News : पानीपत से हेड कांस्टेबल संतोष शर्मा ने एक बार फिर बढ़ाया देश मान, कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा के पानीपत जिले से वर्ष 2002 में अखाड़े में उतरी संतोष शर्मा ने आज एक बार फिर जिले का ही नहीं, बल्कि प्रदेश और देश का नाम एक बार फिर रोशन किया है। हेड कांस्टेबल संतोष शर्मा ने कनाडा में हुई वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स में सिल्वर मेडल जीता हैं। आज बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। संतोष की इस उपलब्धि पर पूरा गांव खुश है। संतोष ने कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंदी को पूरी टक्कर दी, लेकिन आखिरी क्षण में वह कुछ प्वाइंट से हार गई। संतोष शर्मा को सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन इतने कड़े मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता, इससे संतोष ही नहीं, बल्कि पानीपत और हरियाणा पुलिस में खुशी का माहौल है। 

हालांकि संतोष ने इसी प्रतियोगिता में पिछले साल नीदरलैंड में गोल्ड मेडल जीता था। उस समय ग्रामीणों से लेकर रिश्तेदारों तक के विरोध का सामना करना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक, पानीपत जिले के गांव सिवाह निवासी रामनिवास शर्मा ने अपनी बेटी संतोष को वर्ष 2002 में अखाड़े में उतारा था। उस समय ग्रामीणों से लेकर रिश्तेदारों तक के विरोध का सामना करना पड़ा। आज उसी बेटी ने देश का गौरव बढ़ाया है। कुश्ती खिलाड़ी संतोष शर्मा, पिता के साथ 2002 में दंगल देखने गई थी, जहां पर लड़कियों को कुश्ती करते देखा। इसके बाद उसे पद्मश्री मास्टर चंदगीराम के अखाड़े में छोड़ दिया गया, जहां से उसने प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। तब साथ में मां और पिता जाते थे।

एक साल के अंदर संतोष नेशनल चैंपियन बन गई। सितंबर 2003 में खेल कोटे से हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुई। 2005 में बलाना गांव निवासी अनिल गौतम से शादी की। वह इंडियन रेसलिंग की कोच भी रह चुकी हैं। संतोष इससे पहले ऑल इंडिया चैंपियनशिप, इंडिया फेडरेशन, सीनियर और जूनियर नेशनल में 14 गोल्ड समेत 45 पदक जीत चुकी हैं। संतोष बताती हैं कि उन्हें हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लोग मेडल जीतने के बावजूद मनोबल तोड़ते थे, लेकिन इतने मेडल जीतने के बावजूद आज भी हेड कांस्टेबल हैं।

ये भी पढ़ें : Haryana News : राजस्थान से रेवाड़ी में फिर घुसा गंदा पानी, मामले पर हरियाणा CM एक्शन मोड में आए नजर, दोनों राज्यों की बुलाई जॉइंट मीटिंग, समस्या का निकालेंगे समाधान 

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर दौरे के दूसरे दिन राजभवन पहुंचे INDIA गठबंधन के सांसद, राज्यपाल से की मुलाकात, ज्ञापन देकर शांति बहाल करने की अपील 

ये भी पढ़ें : Crime News : केरल में 5 साल बच्ची को अगवा कर पड़ोसी ने की दरिंदगी, पहले किया रेप फिर मासूम की गला घोंटकर हत्या

ये भी पढ़ें : Jharkhand Muharram Accident : झारखंड में मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आया मोहर्रम जुलूस, 13 लोग झुलसे, 4 की मौत

Connect with Us on | Facebook  

National

Politics