Robbery News : फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में दिनदहाड़े लूट, बंदूक की नोक पर उडाया 7 करोड़ का सोना, जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम
Robbery News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को सशस्त्र डकैतों ने एक निजी गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय से सात करोड़ रुपये का यानि 15 किलो सोना लूट लिया। पुलिस के मुताबिक, घटना मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में हुई।
यह भी पढ़ें : Rat Killer Arrested in UP : चूहे का कातिल गिरफ्तार: पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में फेंका, जानिए कैसी हुई गिरफ्तारी?
20 मिंट के भीतर वारदात को दिया अंजाम
शाखा के सेल्स मैनेजर राहुल कोस्टा ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे के करीब चार युवक रिवाल्वर लेकर कार्यालय में घुसे और कर्मचारियों को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। सहायक शाखा प्रबंधक और 15 किलो सोना और करीब तीन लाख रुपये नकद लेकर मौके से फरार हो गया। कर्मचारियों द्वारा लूट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : Man Dies During Sex: नौकरानी से सैक्स करना बुजुर्ग के लिए बना जानलेवा
7 करोड़ सोने के साथ 3 लाख नकद भी ले गए
पुलिस ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले चार युवक अंदर कार्यालय में घुसे, जबकि दो लोग बाहर खड़े थे। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि डकैतों को करीब एक दिन पहले भी देखा गया था जिससे संदेह जताया जा रहा है कि उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। वर्तमान में, 15 किलो सोना गायब है। लुटेरे 3 लाख रुपये नकद भी लेकर भाग गए, "अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने कहा। पुलिस के मुताबिक बैंक में कोई सशस्त्र सुरक्षा गार्ड नहीं था।
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook