Weather Update In MP : मध्य प्रदेश में कश्मीर जैसा नजारा, इन जिलों में सड़कों पर बिछी सफेद चादर, ओलो से फसलों को भारी नुकसान

 | 
Weather Update In MP

Weather Update In MP : देशभर में हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। राज्य में लोग बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर चिंतित हैं। पिछले  कुछ दिनों से खराब मौसम की मार बहुत ही भरी पड़ रही है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश, कई मीटर तक फैले खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। 

मध्यप्रदेश के 36 जिलों में 100 जगह बारिश

इस के साथ ही मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। बारिश के साथ ही कई स्थानों पर जमकर ओलावृष्टि भी जारी है। खासकर मध्यप्रदेश के निमाड़ और मालवा अंचल में ओलावृष्टि के अजब नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। यहां कई जगहों पर तो इतनी अधिक ओलावृष्टि हुई है कि, जिसकी तुलना कश्मीर की बर्फबारी से की जाने लगी है। जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को भी मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में जमकर बारिश हुई। मध्यप्रदेश के 36 जिलों में 100 जगह बारिश हुई। 21 जिलों के 50 कस्बों में ओले बरसे। इसके चलते मध्यप्रदेश में कश्मीर जैसा नजारा हो गया। यहां सड़कों, खेतों में सफेद बर्फ की चादर फैली दिखाई दी। 

ओला गिरने से और बारिश ने खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद

जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रशासन ने शुरुआती सर्वे में 60 से 85% नुकसान का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक राज्य में बारिश होगी। 

डिंडोरी के पड़ोसी जिले शहडोल में स्टेट हाईवे ओलों से पटा हुआ नजर आया. इसके कारण आवागमन भी प्रभावित रहा। ओलों के कारण स्टेट हाईवे और खेत पूरी तरह से सफेद नजर आए। ओला गिरने से और बारिश ने खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब आधे घंटे तक लगातार बेर के आकार के ओले गिरे। खरगोन जिले में भी ओले फसलों पर कहर बनकर बरसे। जिले में शनिवार शाम 5 बजे से आधे घंटे की बारिश के साथ ओलावृष्टि ने आसपास के सैकड़ों किसानों की तरबूज की फसल नष्ट कर दी। सड़कों पर ओले नजर आ रहे थे, जैसे किसी ने सफेद चादर बिछा दी हो।

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल को लेकर केंद्र सरकार हुई सख्त, सांसद सिमरनजीत मान का टि्वटर अकाउंट किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें : Punjab News : मूसेवाला की बरसी बनी विवादों का अखाड़ा, सिद्धू की मां ने देश की आजादी पर खड़े किए सवाल, खालिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल को "हीरो" से "जीरो" बनाने की रणनीति पर काम, खास प्लानिंग के तहत किया जाएगा अमृतपाल के प्रभाव का खात्मा

ये भी पढ़ें : Mahapanchayat : दिल्ली में आज फिर किसानों का बड़ा जमावड़ा, पेंशन और MSP गारंटी लागू कराने को लेकर बनेगी रणनीति

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल की तलाश में जालंधर की घेराबंदी, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, 114 लोग किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Khalistan : लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने की तिरंगे के साथ बेअदबी, भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति 

Connect with Us on | Facebook

National

Politics