Punjab News : अमृतपाल को "हीरो" से "जीरो" बनाने की रणनीति पर काम, खास प्लानिंग के तहत किया जाएगा अमृतपाल के प्रभाव का खात्मा

 | 
Punjab News

Khari Khari News :

Punjab News : खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने , 23 फरवरी को पंजाब में हिंसा की। मामला अमृतसर के अजनाला थाना क्षेत्र का है। आरोप थे कि अमृतपाल सिंह के कई समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस के बैरिकेड्स पर हमला किया। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस ने एक बड़ा ऐलान किया था। अमृतपाल ने चेतावनी दी थी कि अगर उसके साथी को रिहा कर FIR रद्द नहीं की गई तो वह अपने समर्थकों के साथ अजनाला थाने का घेराव करेगा। पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के सिर फोड़ दिए। 

अजनाला पुलिस स्टेशन को कब्जे में ले लिया। इसके बाद कट्‌टरपंथ समर्थक सिख युवाओं के लिए 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह एक अच्छे हीरो बनकर उभरा था। लेकिन थाने पर कब्ज़ा पंजाब पुलिस को बर्दाश्त नहीं हुआ, उसी के साथ ही पुलिस ने करीब 23 दिन की प्लानिंग की। अमृतपाल के सब साथी पकड़ लिए, मगर उन्हें पकड़ नहीं पाई। 

ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वाकई अमृतपाल फरार है या फिर पंजाब पुलिस और सरकार उसे जानबूझकर पकड़ रही है। अमृतपाल सिंह ने वारिस पंजाब दे संस्था की जत्थेदारी हासिल करने के बाद राज्य में 1995 के बाद धुंधले हो चुके शब्द खालिस्तान को उभारना शुरू किया। कभी ईसाइयों तो कभी प्रवासियों के खिलाफ अमृतपाल ने बोलना शुरू किया। धीरे-धीरे उसके विवादित शब्दों ने खालिस्तान का खुले तौर पर समर्थन शुरू कर दिया।

पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और अमृतपाल की तलाश में पूरे राज्य में छापेमारी की। राज्य पुलिस की एक विशेष टीम ने वारिस पंजाब दा प्रमुख के काफिले का पीछा किया था, जब वह शनिवार को जालंधर जा रहा था, लेकिन वह मोटरसाइकिल पर भागने में सफल रहा। हालांकि, सिंह के समर्थकों ने दावा किया कि वह पहले से ही अवैध पुलिस हिरासत में थे। 

इस इस पहले राज्यव्यापी अभियान के दौरान, पुलिस ने सिंह के संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास सरेंडर कर दिया है। अब तक अमृतपाल के 114 समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें : Mahapanchayat : दिल्ली में आज फिर किसानों का बड़ा जमावड़ा, पेंशन और MSP गारंटी लागू कराने को लेकर बनेगी रणनीति

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतपाल की तलाश में जालंधर की घेराबंदी, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, 114 लोग किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Khalistan : लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने की तिरंगे के साथ बेअदबी, भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति 

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics