Tata Altroz CNG Launch : Tata Altroz का iCNG वर्जन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये, लुक के साथ देखिए शानदार फीचर्स

 | 
Tata Altroz CNG Launch

Khari Khari News :

Tata Altroz CNG Launch : Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अल्ट्रोज ICNG के 6 वर्जन पेश किए जाएंगे। वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है। नया वर्जन ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक से लैस है। लगेज एरिया के नीचे ट्विन CNG सिलिंडर लगे हैं। इसमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर आदि जैसी कई उन्नत सुविधाएँ हैं। 

अन्य प्रीमियम सुविधाओं में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, R16 डायमंड कट अलॉय व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्पीकर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। Tata Motors को उम्मीद है कि Altroz iCNG अपनी 'न्यू फॉरएवर' रेंज को मजबूत करेगी और अपने यात्री कारों के कारोबार में विकास की गति को बनाए रखेगी। कंपनी ने कहा कि कार खरीदार तेजी से वैकल्पिक ईंधन विकल्प चुन रहे हैं क्योंकि वे किफायती और साथ ही पर्यावरण के अनुकूल मॉडल की तलाश कर रहे हैं और इसी वजह से CNG को व्यापक स्वीकृति मिल रही है।

Tata Altroz CNG Launch

कंपनी ने कहा, ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक और उन्नत सुविधाओं की सफलता के साथ उम्मीद कर रहे हैं कि अधिक व्यक्तिगत खंड खरीदार इस विकल्प पर दृढ़ता से विचार करेंगे। अल्ट्रोज़ पोर्टफोलियो में हमारी मल्टी-पावरट्रेन रणनीति आज पेट्रोल, डीजल, इटर्बो और आईसीएनजी की पेशकश करती है, जो ग्राहकों को चुनने के लिए विकल्पों को प्रदान करती है।

अल्ट्रोज iCNG में 1.2L रेवोट्रॉन इंजन लगा है। यह एडवांस iCNG टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका इंजन 6000 rpm पर 73.5 PS की पावर और 3500 rpm पर 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

एडवांस फीचर्स

अल्ट्रोज iCNG में वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसी कई नए एडवांस फीचर्स हैं। यह सनरूफ के साथ बेची जाने वाली इकलौती CNG कार है। iCNG प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ हारमन के 8-स्पीकर वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फिचर्स से भी लैस है।

iCNG का इंटीरियर

अल्ट्रोज iCNG के इंटीरियर की बात करें तो इसमें प्रीमियम लेदरेट सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा कार में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स भी हैं। इस कार में 210-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। हालांकि, अल्ट्रोज पेट्रोल में 345-लीटर का बूट स्पेस है, जो CNG वैरिएंट की तुलना में 135-लीटर ज्यादा है।

सुरक्षा सुविधाएँ

इसमें एक माइक्रो-स्विच है जो ईंधन भरते समय कार को बंद रख सकता है।

ये भी पढ़ें : IPL 2023 LSG vs MI Eliminator : आज IPLएलिमिनेटर में लखनऊ-मुंबई की भिड़ंत, जानिए किसमें कितनी है पावर, कौन जीतेगा एलिमिनेटर !

Connect with Us on | Facebook