Rozgar Mela : 51 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने 'रोजगार मेला' के तहत बांटे जॉइनिंग लेटर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित कहा- आप देश के लोगों के ‘अमृत रक्षक’
Khari Khari News :
Rozgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए 51 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को वर्चुअली अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कि फार्मा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे हैं।भारत की आर्थिक वृद्धि विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के लिए अवसर पैदा कर रही है। उन्होंने कहा, फार्मा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और यह आने वाले दिनों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेंगा। ऑटोमोबाइल उद्योग भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ये दोनों उद्योग आने वाले दिनों में और विकसित होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, टूरिज्म क्षेत्र द्वारा 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देने की संभावना है, जिससे युवाओं के लिए 13-14 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस दशक में दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। जब मैं यह गारंटी दूंगा तो मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।
Speaking at the Rashtriya Rozgar Mela. Congratulations to the newly inducted personnel who would be serving in the various Forces. https://t.co/aGAkXeRmCQ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2023
रोज़गार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से, गृह मंत्रालय ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, सेंट्रल में कर्मियों की भर्ती की है। औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस। देश भर से चुने गए नए रंगरूट गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और गैर-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे।
पीएम ने नई नियुक्तियों को 'अमृत रक्षक' करार दिया और उनसे अपनी क्षमताओं को बढ़ाते रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला है। मैं उन्हें 'अमृत रक्षक' कहता हूं क्योंकि जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिल रहा है वे अगले 25 वर्षों तक देश की सेवा करेंगे और देशवासियों की भी रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं, जिसमें अधिक भाषाओं में परीक्षा देने का विकल्प भी शामिल है।
बता दें की 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के लाल ने फिर रचा इतिहास, भारत को दिलाया वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल, नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा है पानीपत
Connect with Us on | Facebook