Nuh Violence : नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले फिर तनाव, सभी सीमाएं सील, धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज और बैंक रहेंगे बंद, पुलिस व पैरामिलिट्री की हुई तैनाती
Khari Khari News :
Nuh Violence : हरियाणा के मेवात इलाके में स्थित नूंह जिले में एकबार फिर माहौल गरमा रहा है। क्योंकि एक बार फिर हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। वहीं प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है। जिसको लेकर भारी तनाव है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कल यानी सोमवार को जिले के सभी स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद रखने का आदेश जारी किया है। सोमवार को "शोभा यात्रा" के ऐलान के बाद हरियाणा के नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, हालांकि प्रशासन ने शोभा यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा- 28 अगस्त को सुबह 11 बजे यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता। सावन का आखिरी सोमवार है और हर श्रद्धालु का अधिकार है कि वह अपने इष्ट का जलाभिषेक करे।
जिले के सभी प्रवेश मार्गों सील
कड़ी निगरानी रखने के लिए अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार, अर्धसैनिक बलों की 26 कंपनियों के अलावा, हरियाणा पुलिस के 1,900 जवानों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है। मल्हार मंदिर की ओर जाने वाली सड़क भी बंद कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, KMP एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात की आवाजाही जारी रहेगी। ब्रजमंडल यात्रा निकाले जाने के ऐलान के बाद प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है। नूंह से लेकर चंडीगढ़ तक जहां चर्चा व निर्देशों का दौर शुरू हो गया है, वही प्रशासन इस बार ऐसी कोई चूक नहीं करना चाहता, जिससे प्रशासन व सरकार पर उंगली उठे। इसको लेकर डीसी व एसपी पल-पल की अपडेट लेते हुए हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं। खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय है और जिले में हो रही एक-एक गतिविधि पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जानकारी के मुताबिक, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही नूंह जिले की सीमाओं पर हरियाणा पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की तैनाती की गई है। नूंह को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। हर चौक चौराहे पर पुलिस खड़ी नजर आ रही है। जगह-जगह वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति यहां ना आ सके। किसी भी संदिग्ध या गलत व्यक्ति पर पूरी नजर है। आज सुबह से ही पुलिस अलर्ट पर है। एसपी ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बिना पूछताछ नहीं जाने दिया जाए।
29 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद
नूंह प्रशासन ने ब्रजमंडल यात्रा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सभी स्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी हैं। पिछली बार जब हिंसा हुई थी तो स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। उन्हें स्कूलों में ही रोकना पड़ा था। खास तौर से उन बच्चों के लिए ज्यादा दिक्कत आई थी जो बच्चे दूसरे जिलों में पढ़ने के लिए जा रहे थे, उन्हें वहीं दूसरे जिले में ही रोकना पड़ा।
बैंक आदि भी कल बंद रहेंगे। शोभायात्रा के ऐलान के मद्देनजर नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं 29 अगस्त रात 12 बजे तक बंद रहेंगी। डीसी ने धारा 144 को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के आदेश दिए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साफ संदेश दिया गया है कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरतें और हर मुद्दे को सजगता से लें।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा बोर्ड की 28 को होने वाली डीएलएड की परीक्षा स्थगित, जानें अब किस तारीख को होगा एग्जाम
ये भी पढ़ें : Mann ki Baat : मन की बात’ कार्यक्रम का 104वां एपिसोड आज, इन महत्वपूर्ण बातों का करेंगे जिक्र, जानें क्या होगा खास
Connect with Us on | Facebook