Punjab News : पंजाब में ‘CM दी योगशाला’, फेस 2 की शुरुआत, कार्यक्रम में 15 हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल

 | 
Punjab News
CM भगवंत मान ने कहा- पंजाब सेहतमंद रहेगा तभी तरक्की करेगा

Khari Khari News :

Punjab News : पंजाब के CM भगवंत मान ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले ‘सीएम दी योगशाला’ के फेस 2 की शुरुआत की। जिस में जालंधर में पंजाब सरकार द्वारा आयोजित मेगा योग सत्र में 15,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 'सीएम दी योगशाला' नामक राज्यव्यापी अभियान के तहत आयोजित विशेष योग सत्र का संचालन किया।

Punjab News स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, योगशाला के लिए 15,000 से अधिक लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, आप नेता राघव चड्ढा भी मुख्यमंत्री के साथ योग करते नजर आए। 

Punjab News

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में योग को बढ़ावा दिया जाएगा और इसके लिए पंजाब सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पंजाब में अगर किसी जगह पर 25 या इससे ज्यादा लोग इकट्ठा होकर योग करना चाहते हैं तो सरकार उन्हें सरकारी योग शिक्षक मुहैया कराएगी। पंजाब में, यदि आप किसी मोहल्ले में 25 से अधिक लोग हैं एक ट्रेनर योग करने आएगा ... आपको मुफ्त में ट्रेनिंग देगा ... अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें मान ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, योग और पंजाब के साथ आइए इसे स्वस्थ बनाने में मदद करें।

Punjab News

मान ने कहा, हम चाहते हैं कि हमारा पंजाब स्वस्थ रहे, लोग एक्टिव ऊर्जा के साथ अपना काम करें, सुबह जल्दी उठना और योग करने से आप दिन भर ऊर्जा से भरे रहते हैं। इसलिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। भगवंत मान ने कहा, आज की व्यस्त जिंदगी में योग बहुत जरूरी है। हम आने वाले दिनों में पंजाब के चार शहरों में 'मुख्यमंत्री की योगशाला' शुरू करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Weather Update : देश के कई राज्य में हीटवेव का कहर, अगले 15 दिन में इन 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट, इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

ये भी पढ़ें : Haryana News : सुनीता दुग्गल ने शराब को लेकर पूर्व सांसद पर कसा तंज, कहा- मैं दारू पीकर नहीं सोऊंगी

ये भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra : अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा शुरू, अमित शाह ने की ‘मंगल आरती’

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर के CM ने लोगों को दी चेतावनी, कहा - 'हिंसा बंद करें या परिणाम भुगतने को तैयार रहें'

Connect with Us on | Facebook

National

Politics