Punjab News : भगवंत मान- सिद्धू की जंग में नवजोत कौर ने दिया करारा जवाब, कहा-भगवंत मान को सीएम की कुर्सी बड़े भाई ने गिफ्ट दी
Khari Khari News :
Punjab News : पंजाब में सीएम भगवंत मान और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच दूसरी शादी को लेकर चल रही जुबानी जंग अब और बढ़ती जा रही है। सिद्धू की पत्नी की भी अब इस मामले में ट्वीट किया है, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने शुक्रवार को कहा कि उनके पति ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री की कुर्सी "उपहार" दी, जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल एक बार चाहते थे कि पूर्व क्रिकेटर पंजाब का लीडरशिप करें लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के साथ विश्वासघात नहीं करने का फैसला किया। उनका दावा मान और नवजोत सिद्धू के बीच शादियों को लेकर शुरू हुए ट्वीट वॉर में की बैकग्राउंड में आया है।
CM , Bhagwant Mann ; let me today open out a hidden secret from your treasure hunt. You should know that the very honourable chair you are occupying has been gifted to you by your big brother, Mr Navjot Sidhu. Your very own senior most leader had desired Navjot to lead Punjab 1/3
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) June 9, 2023
नवजोत कौर ने ट्वीट कर कहा, CM, भगवंत मान चलिए आज मैं आपके खजाने में छिपे हुए एक रहस्य पर से पर्दा उठाती हूं। आपको पता होना चाहिए कि जिस सम्माननीय कुर्सी पर आप बैठे हैं, वह आपके बड़े भाई नवजोत सिद्धू ने आपको उपहार में दी है। आपके अपने सबसे सीनियर नेता ने चाहा था कि नवजोत पंजाब का लीडरशिप करें।
उन्होंने दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राज्य का लीडरशिप करने के लिए विभिन्न माध्यमों से सिद्धू से संपर्क किया था। फरवरी 2022 में पंजाब में चुनाव हुए और AAP की भारी जीत के बाद भगवंत मान मुख्यमंत्री बने। कौर ने दावा किया, केजरीवाल ने हमारे राज्य के लिए उनके जुनून के बारे में जानते हुए पंजाब का लीडरशिप करने के लिए उनसे संपर्क किया।
सिर्फ इसलिए कि वह अपनी पार्टी के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहते थे और सोचते थे कि जब पंजाब के उत्थान की रणनीति की बात आती है तो दो मजबूत लीडरशिप वाले लोग आपस में भिड़ सकते हैं। आपके पास एक मौका है। उन्होंने ने कहा, कि सिद्धू की एकमात्र चिंता पंजाब का कल्याण है और उन्होंने इसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया है।
ये भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2023 : कैसी होगी सुरक्षा और सुविधाएं ! अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे गृह मंत्री अमित शाह
ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर में विधायक के घर के बाहर बम फेंककर भागे दो बाइक सवार बदमाश, विस्फोट में उड़ा गेट
Connect with Us on | Facebook