Perfect Example : बिना दान दहेज के शादी कर अनमोल बने मिसाल

 | 
Anmol Sharma Founder

Khari Khari, News Desk: Perfect Example : 25 जनवरी को  लुणकनसर राजस्थान के अंदर शादी हुई और शादी में एक रुपए और नारियल लेकर समाज को अच्छा संदेश दिया गया। शादी में बारात बहल गांव से लूणकरणसर गई थी और शादी में हर तरह की रस्म निभाई गई परंतु दहेज के लिए एक रुपए और नारियल उठाया गया। 

समाज के लिए एक अच्छा संदेश 

समाज को एक अच्छा संदेश दिया कि बिना दहेज के शादी करना भी एक अच्छा काम है यह शादी लुणकनसर के कुमानवास के श्री हेतराम जी मोठ की पुत्री पूनम और बहल हरियाणा निवासी श्री धर्मपाल जी सारस्वा के पुत्र अनमोल की शादी थी। 

दहेज प्रथा को जितना हो सके उतना कम करें 

दूल्हे के पिताजी श्री धर्मपाल ने कहा कि मैं अपने बड़े बेटे की शादी में बिना दहेज के करके बहुत खुश हूं और अपने आगे भी बच्चों की शादी बिना दहेज के लेने मैं खुशी समझेंगे और समाज को यह संदेश  देना चाहेंगे कि इस दहेज की प्रथा को जितना हो सके उतना कम करना चाहिए ताकि किसी पिता को अपनी बेटी की शादी में किसी प्रकार का मानसिक दबाव ना सहन करना पड़े। 

ये भी पढ़ें : Dushyant Chautala : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से बदलेगी हरियाणा की तस्वीर - डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: Bengaluru में आज Asia का सबसे बड़ा Air Show...

ये भी पढ़ें :  PM Modi : दिल्ली से मुंबई के फर्राटा सफर का आगाज... पीएम ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : हॉस्पिटलों में ड्रेस कोड को लेकर गब्बर का "कड़क" स्टैंड !

ये भी पढ़ें : CM Manohar Lal Khattar : हरियाणा CM खट्टर के डेथ सर्टिफिकेट पर होगी FIR, वेबसाइट से लिंक किया गया डिलीट, जाने क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake : तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार

ये भी पढ़ें : 50 लाख के Home Loan पर इतनी महंगी हुई EMI, देखें कैलकुलेशन

Connect with Us on | Facebook

National

Politics