Mukesh Ambani : इस साल Ambani करेंगे बड़ा ‘धमाका’, अक्टूबर के लास्ट तक Jio Financial Services हो सकती है लिस्ट

 | 
Mukesh Ambani

Khari Khari News :

Mukesh Ambani : रिलायंस इंडस्ट्रीज दिवाली से पहले अक्टूबर महीने में अपनी डिजिटल फाइनैंशिल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड की लिस्टिंग करा सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो फाइनैंशियल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के लिए रेग्युलेटर्स के साथ जरुरी मंजूरी के लिए बातचीत कर रही है। जानकारी के अनुसार,मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अक्टूबर तक अपनी डिजिटल वित्तीय सेवा इकाई को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है। अरबपति मुकेश अंबानी द्वारा नियंत्रित समूह, मुंबई में Jio Financial Services Ltd. के बाजार में पदार्पण के लिए आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के लिए भारतीय नियामकों के साथ बातचीत कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले 2 मई, 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों और लेंडर्स की बैठक है जिसमें जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के डिमर्जर पर मुहर लगाई जाएगी। 2 मई को डिमर्जर के लिए वोटिंग होगी जिसके बाद जियो फाइनैंशियल कंपनी को पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को हर एक शेयर के लिए बदले में एक जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का शेयर दिया जाएगा। अक्टूबर के लास्ट तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का IPO लाने की तैयारी में है।

जानकारी के अनुसार, 2 मई को शेयरधारकों और लेनदारों की बैठक आयोजित कर रहे हैं ताकि स्पिन ऑफ और यूनिट को सूचीबद्ध करने की योजना पर मतदान किया जा सके। विचार-विमर्श जारी है और लिस्टिंग का विवरण बदल सकता है। एक लिस्टिंग से रिलायंस को अपने बढ़ते उपभोक्ता संचालन का लाभ उठाकर अपनी नवजात वित्तीय सेवाओं की उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिसमें भारत का सबसे बड़ा वायरलेस ऑपरेटर और सबसे बड़ा रिटेलर शामिल है। 

अंबानी ने स्पिनऑफ की घोषणा करते हुए पिछले साल एक बयान में कहा, Jio Financial एक टैकनोलजी -आधारित व्यवसाय होगा, जो रिलायंस के उपभोक्ता व्यवसायों की राष्ट्रव्यापी ओमनी-चैनल उपस्थिति का लाभ उठाकर वित्तीय उत्पादों को डिजिटल रूप से वितरित करेगा। प्रत्येक रिलायंस शेयरधारक को अपने प्रत्येक शेयर के लिए लिस्टिंग में Jio Financial का एक शेयर प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें: Haryana Weather Updates : हरियाणा के इन हिस्सों में 4 मई तक बारिश, गरज, आंधी का आसार, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: LSG vs RCB : बेंगलुरु को लखनऊ को उसके घर में हराना बड़ी चुनौती, सेमीफाइनल के लिए बेंगलुरु को जीतने होंगे चार मैच

ये भी पढ़ें : IPL 2023 CSK vs PBKS : पंजाब ने धोनी की टीम के जबड़े से छीना मैच, आखिरी गेंद पर 3 रन बनाकर जीता पंजाब

ये भी पढ़ें : IPL 2023 MI vs RR : छक्कों की हैट्रिक से मुंबई की जोरदार जीत, राजस्थान रॉयल्स के लिए काम नहीं आया यशस्वी का शतक

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics