Monsoon Session 2023 : 20 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र और 11 अगस्त तक चलेगा, 23 दिनों में होंगी कुल 17 बैठकें, नए भवन में बैठेंगे सांसद
Khari Khari News :
Monsoon Session 2023 : संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस की घोषणा की। यह सत्र 23 दिनों तक चलने वाला जिसमें कुल 17 बैठक होंगी। उच्च सदन सचिवालय ने कहा कि संसद के आगामी मानसून सत्र के लिए राज्यसभा की बैठक 20 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी। कहा, राष्ट्रपति ने राज्यसभा को गुरुवार, 20 जुलाई 2023 को बैठक के लिए बुलाया है और समापन शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 को होगा।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया, संसद का मानसून सत्र, 2023 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। सभी दलों से मानसून सत्र के दौरान विधायी व्यवसाय और अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा में योगदान देने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। जानकारी के मुताबिक, मानसून सत्र का आगाज नए संसद भवन होगा। हालांकि, इसको लेकर अभी पुष्ट जानकारी नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसदीय भवन का उद्घाटन किया था। मानसून सत्र के दौरान दिल्ली के लिए लाए गए केंद्र सरकार के संशोधन बिल पर भी चर्चा हो सकती है। यह बिल सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद लाया गया है।
ये भी पढ़ें : Finance Minister : GST को लेकर वित्त मंत्री ने सुनाई खुशखबरी, गिनाए बड़े फायदे, कहा- टैक्स घटाकर आम लोगों को दी राहत
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में सड़क चौड़ी करने के लिए बुलडोजर एक्शन, भजनपुरा में बने अवैध मंदिर और मजार को हटाया, मौके पर पुलिस तैनात
Connect with Us on | Facebook