Twitter Post Reading Limit : यूजर्स के लिए एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब वेरिफाइड अकाउंट्स की ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की रोज़ाना लिमिट हुई तय
Khari Khari News :
Twitter Post Reading Limit : ट्विटर यूजर्स के लिए ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। जिस से यूजर्स को मुश्किलें हो सकती हैं। Twitter पर अब पोस्ट पढ़ने की लिमिट तय कर दी गई है। सबसे पहले ट्वीट में मस्क ने कहा कि डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से बचने के लिए ट्विटर पर अस्थायी रूप से लिमिट लगाई गई है। शनिवार को कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि ट्विटर काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट खोलते ही ‘कान्ट रिट्रीव ट्वीट्स’ और 'यू आर रेट लिमिटेड' का एरर मैसेज दिख रहा है। इसके बाद रात में एलन मस्क ने ट्विटर के इस्तेमाल को सीमित करने की घोषणा की।
मस्क ने कहा, वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ 10 हजार पोस्ट पढ़ सकेंगे। अनवेरिफाइड यूजर 1 हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे। मस्क ने पहला ट्वीट किया- वेरिफाइड अकाउंट अब रोजाना सिर्फ 6 हजार, अनवेरिफाइड यूजर सिर्फ 600 और नए अनवेरिफाइड अकाउंट सिर्फ 300 पोस्ट पढ़ पाएंगे। कुछ देर बाद एक और ट्वीट करके उन्होंने इस लिमिट को बढ़ाकर 8000 पोस्ट, 800 पोस्ट और 400 पोस्ट किया था। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने वेरिफाइड के लिए लिमिट 10 हजार, पुराने अनवेरिफाइड यूजर के लिए 1 हजार और नए अनवेरिफाइड यूजर के लिए 500 कर दी।
इससे पहले बिना लॉगिन किए ट्वीट देखने वाले लोगों को ब्लॉक कर दिया था। यानी फिलहाल जिन लोगों का ट्विटर पर अकाउंट नहीं है या जो लोग ट्विटर में लॉगिन किए बिना ट्वीट पढ़ लिया करते थे, उन्हें अब ट्वीट नहीं दिखेंगे। यूजर्स को पहले ट्विटर में लॉगिन करना होगा। एलन मस्क ने इस कदम को भी अस्थायी बताया था।
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में सड़क चौड़ी करने के लिए बुलडोजर एक्शन, भजनपुरा में बने अवैध मंदिर और मजार को हटाया, मौके पर पुलिस तैनात
Connect with Us on | Facebook