Finance Minister : GST को लेकर वित्त मंत्री ने सुनाई खुशखबरी, गिनाए बड़े फायदे, कहा- टैक्स घटाकर आम लोगों को दी राहत

 | 
Finance Minister

Khari Khari News :

Finance Minister : केंद्र सरकार की तरफ से लागू की गई GST व्यवस्था के बाद में आम जनता को काफी फायदा मिला है। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को लागू हुए 6 साल पूरे हो गए हैं। GST दिवस 2023 पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके फायदे गिनाते हुए कहा, GST ने पिछली सरकार की तुलना में दरों में कमी लाकर उपभोक्ताओं के साथ न्याय किया है। GST ने राज्यों और केंद्र सरकार दोनों के लिए कर उछाल में वृद्धि की हैं। GST लागू होने से पहले, भारत की इंडिरेक्ट कर प्रणाली खंडित थी, जहां हर राज्य प्रभावी रूप से उद्योग के साथ-साथ उपभोक्ता के लिए एक अलग बाजार था। 

GST ने अधिक कर उछाल लाया, जिसके परिणामस्वरूप, आपकी GSDP वृद्धि से अधिक, आपका कर संग्रह बढ़ रहा है। इसलिए, केंद्र और राज्यों दोनों को लाभ मिल रहा है। हमें इस मिथक को दूर करना होगा कि हाथ मिलाने के बाद राज्यों को नुकसान हो रहा है।  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, GST के बाद किसी भी राज्य को नुकसान नहीं हुआ है, और यह कोविड के बावजूद हैं। GST को 'गब्बर सिंह' टैक्स बताने और GST से बोझ बढ़ने की बात कहने वाले राहुल गांधी पर इंडिरेक्ट हमला करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि GST वास्तव में आम नागरिक के लिए राहत लेकर आया है। 

"हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, परफ्यूम और डिटर्जेंट पर, GST से पहले औसत कर का बोझ लगभग 28 प्रतिशत था, जिसे GST के तहत घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया। ये ठोस संख्याएं हैं। तो, कोई कह सकता था, GST वास्तव में एक बोझ लेकर आया है, यह सच है कि इसे 'गब्बर सिंह' टैक्स कहा जा रहा है, जो शर्म की बात है क्योंकि इस देश को पता होना चाहिए। एक कदम जैसा केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, GST वास्तव में आम नागरिक के लिए राहत लेकर आया।

वित्त मंत्री ने कहा, कि लोगों के लाभ के लिए कई सामान्य उपयोग वाली वस्तुओं और सेवाओं को GST से छूट दी गई है। जैसे कि खाद्य पदार्थ जो पहले से पैक और लेबल नहीं बेचे जाते हैं - चावल, गेहूं, आटा, दही, आदि। स्वास्थ्य देखभाल और शैक्षिक सेवाएं, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं, और जैसी सेवाएं कृषि सेवाओं को भी GST से छूट दी गई है।

वित्त मंत्रालय ने कहा, इस बीच, जून महीने में भारत का सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह 1,61,497 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में एकत्र राजस्व से 12 प्रतिशत अधिक है। जून, 2023 के महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,61,497 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 31,013 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38,292 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 80,292 करोड़ रुपये है। 

ये भी पढ़ें : Haryana News : नव संकल्प रैली में जेजेपी ने किया जोरदार शक्ति प्रदर्शन, दुष्यंत चौटाला ने विरोधी पार्टियों पर बोले ताबड़तोड़ हमले

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : दिल्ली कैंट में पिता के सामने चाकू से गोद कर 22 साल के लड़के की हत्या, आरोप में दो लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Twitter Post Reading Limit : यूजर्स के लिए एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब वेरिफाइड अकाउंट्स की ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की रोज़ाना लिमिट हुई तय

ये भी पढ़ें :  Delhi News : दिल्ली में सड़क चौड़ी करने के लिए बुलडोजर एक्शन, भजनपुरा में बने अवैध मंदिर और मजार को हटाया, मौके पर पुलिस तैनात

ये भी पढ़ें :  Amarnath Fake Registration : अमरनाथ यात्रियों के साथ बड़ा घोटाला, पहले ही दिन 400 से ज्यादा यात्रियों का रजिस्ट्रेशन निकला फेक, फर्जीवाड़े में 3 आरोपी गिरफ्तार

Connect with Us on | Facebook

National

Politics