Maharashtra : 20 घंटे बाद मलबे में दबे शख्स को जिंदा निकला, भिवंडी इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हुई

 | 
Maharashtra

Khari Khari News :

Maharashtra : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में शनिवार दोपहर अचानक तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिसके मलबे में कई लोग फंस गए। महाराष्ट्र के ठाणे में भिवंडी इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक, ठाणे जिले के भिवंडी में हुए हादसे में 20 घंटे बाद मलबे से एक शख्स को जिंदा निकाल लिया गया है। बता दें कि शनिवार को तीन मंजिला गोदाम गिरने से वहां काम करने वाले कई लोग फंस गए थे। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौत भी हो गई। अब तक 14 लोगों को बचा लिया गया है। इनमें से 10 फिलहाल घायल हैं।  

इस बीच, मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस, TDRF और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार रात इंदिरा गांधी अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। सीएम शिंदे ने भी घटना स्थल का दौरा किया और कहा कि बचाव अभियान जारी है । उन्होंने हादसे में बाल-बाल बचे दो बच्चों के बारे में भी पूछताछ की।

दोनों बच्चों की पहचान प्रेम और प्रिंस के रूप में हुई है। इससे पहले शनिवार को उन्होंने भिवंडी इमारत ढहने के हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। सीएम शिंदे ने प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि पुलिस NDRF और टडरफ अन्य बचाव दल बचाव कार्य ठीक से करें और घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाया जाए और इलाज शुरू किया जाए। 

ये भी पढ़ें : Azamgarh News : आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो में जोरदार टक्कर, एक्सप्रेस-वे पर 3 महिलाओं समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : Chardham Yatra : बारिश और बर्फबारी के कारण बढ़ी यात्रियों की मुश्किलों, मौसम खराब होने पर श्रीनगर में ही रोकी चारधाम तीर्थयात्रा

ये भी पढ़ें : Operation Kaveri Update : सूडान से भारतीयों को निकालने के मिशन ने पकड़ी रफ्तार, 365 और भारतीय सूडान से पहुंचे दिल्ली

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा ! गैस रिसाव से 9 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा लोग बेहोश

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics