Chardham Yatra : बारिश और बर्फबारी के कारण बढ़ी यात्रियों की मुश्किलों, मौसम खराब होने पर श्रीनगर में ही रोकी चारधाम तीर्थयात्रा
Chardham Yatra : केदारनाथ धाम में पिछले 12 दिन से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चार दिन मौसम खराब रहेगा। खारब मौसम पर अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से बारिश और बर्फबारी के बाद तीर्थ यात्रियों का मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड के पास और बद्रीनाथ बस स्टैंड के पास जहां चार धाम यात्रियों को रोका जा रहा है, वहां चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर श्रीनगर में चारधाम यात्रा रोक दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस ने कहा, शनिवार को चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर निर्देश जारी किए और अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। श्रीनगर पुलिस ऑफिसर ने कहा केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर श्रीनगर पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है। श्रीनगर में रहने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है, और यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जब मौसम साफ हो जाए, यात्रियों से अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है। श्रीनगर में ठहरने के पुख्ता इंतजाम हैं, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। देश के तमाम राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि उत्तराखंड मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए यात्रियों से सुरक्षित जगहों पर रुकने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : Operation Kaveri Update : सूडान से भारतीयों को निकालने के मिशन ने पकड़ी रफ्तार, 365 और भारतीय सूडान से पहुंचे दिल्ली
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा ! गैस रिसाव से 9 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा लोग बेहोश
Connect with Us on | Facebook