Azamgarh News : आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो में जोरदार टक्कर, एक्सप्रेस-वे पर 3 महिलाओं समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

 | 
Azamgarh News

Azamgarh News : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया है। आजमगढ़ में ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई है। लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले आया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में पति-पत्नी समेत परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। 200 मीटर की दूरी पर सभी शव एक्सप्रेस-वे पर बिखरे पड़े थे। इस हादसे में मरने वाले सभी लोग देवरिया जिले के महुआड़ी के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद SP सिटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना आजमगढ़ के अहरौला थाने के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 213 के पास हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आजमगढ़ के एसपी ने बताया कि देर रात लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही बोलेरो की टक्कर बांस लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। इसमें 3 महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। ये सभी देवरिया के महुआ दी के रहने वाले हैं। हादसे में किरण नाम की महिला भी शामिल है, जिसे इलाज के लिए वाराणसी के हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

ये भी पढ़ें : Chardham Yatra : बारिश और बर्फबारी के कारण बढ़ी यात्रियों की मुश्किलों, मौसम खराब होने पर श्रीनगर में ही रोकी चारधाम तीर्थयात्रा

ये भी पढ़ें : Operation Kaveri Update : सूडान से भारतीयों को निकालने के मिशन ने पकड़ी रफ्तार, 365 और भारतीय सूडान से पहुंचे दिल्ली

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा ! गैस रिसाव से 9 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा लोग बेहोश

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics