Kolkata Airport Fire : कोलकाता एयरपोर्ट के चेक इन काउंटर पर लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
Khari Khari News :
Kolkata Airport Fire : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार की रात आग लग गई। टर्मिनल के अंदर से सभी यात्रियों को निकालने के लिए एयरपोर्ट के अधिकारियों के पहुंचने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यहां के सरकारी स्टोर रूम में रखे कागजों ने पहले आग पकड़ी थी, जो बाद में एसी डक्ट तक फैल गई। इस दौरान एक चेक इन काउंटर भी जल गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल (NSCBI) एयरपोर्ट कोलकाता चेक-इन एरिया पोर्टल D में रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर मामूली आग और धुआं हुआ। रात 9.40 तक इस पर काबू पा लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की उपस्थिति के कारण प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया है। अब परिचालन फिर से शुरू हो गया है।
Connect with Us on | Facebook