Himachal Pradesh Weather : हिमाचल में सर्द मौसम और बर्फबारी से लोगों की मुसीबतें बढ़ी, 2 शहरों में भारी बारिश के बीच जून में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड
Khari Khari News :
Himachal Pradesh Weather : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भरी बारिश का सिलसिला जारी है। शिमला हिमाचल प्रदेश के उन स्थानों में से एक था जहां IMD ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। राज्य में पिछले हफ्ते से बारिश हो रही है। पिछले सप्ताह में जितनी बारिश हुई है, वह राज्य के लिए मई महीने में सबसे ज्यादा बारिश थी। मौसम विभाग के मुताबिक, मई महीने में राज्य में सामान्य से 84 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इस वर्ष यह मई के महीने में अब तक की सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
हिमाचल प्रदेश में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, पहाड़ों पर जून में भी सर्दी जैसी ठंड पड़ रही है। धर्मशाला में पहली जून को न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री और शिमला में 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले धर्मशाला में जून में कभी भी इतनी ठंड नहीं पड़ी। 9 जून 2010 को धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री था। शिमला में ज्यादातर लोग स्वेटर और जैकेट के साथ ही नजर आ रहे हैं। राज्य में चार जून तक मौसम खराब रहने वाला है। ऐसे में पर्यटकों को निर्देश दिया गया है कि वे शिमला घूमने के लिए अपने साथ गर्म कपड़े जरूर रखें।
स्थानीय निवासियों ने कहा, बारिश हो रही है और इतनी ठंड है। ये बारिश अच्छी नहीं है। हमारे गांवों में भी ठंड और ओलों ने फसल को नष्ट कर दिया है। हम एक ही कमीज पहनते थे इस महीने। अब हमें स्वेटर और जैकेट पहनने होंगे। हिमाचल प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि हिमाचल के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। फिलहाल मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे चल रहा है।
अन्य शहरों के तापमान में भी ऐसी ही गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में अब सर्द मौसम, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी लोगों की मुसीबतें बढ़ा रही है। किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं। तीन दिन की बारिश के कारण प्रदेशभर में 2 नेशनल हाईवे (NH) सहित 34 सड़कें और डेढ़ दर्जन बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। बारिश-बर्फबारी के बाद NH-3 रोहतांग टलन और NH-505 ग्रांफू से छोटा दर्रा के बीच वाहनों के लिए अवरुद्ध पड़ा है। अकेले कुल्लू जिले में 24 सड़कें, शिमला में दो, चंबा में सात और कांगड़ा में एक सड़क बंद है।
ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर हिंसा पर अमित शाह का एक्शन, CBI भी करेगी जांच, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे निगरानी
Connect with Us on | Facebook