Himachal Pradesh Rains : हिमाचल में 2 जगह बादल फटने से मची भारी तबाही, 3 की मौत, 24 घंटों में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, चंडीगढ़-शिमला फोरलेन समेत 700 सड़कें बंद
Khari Khari News :
Himachal Pradesh Rains : हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी बीच मंडी में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। लगातार बीते दिन से येलो और समय-समय पर रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है और पिछले 24 घंटे में सामान्य से 5 गुना ज्यादा बारिश दर्ज की गई हैं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लापता बताए जा रहे हैं। राजधानी शिमला में रेड अलर्ट के बीच मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है।
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने की दो घटनाएं हुईं। कोटला, देओरी और पंडोह में सुबह बादल फटने से खूब तबाही हुई। पंडोह में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत और कुलाह स्कूल की बिल्डिंग नाले में बह गई। कटोला में भी कई घरों और गौशालाओं को नुकसान हुआ है। शिमला के मशोबरा में लैंडस्लाइड के बाद मलबे में दबे पती-पत्नी की मौत हो गई। मलबे से दोनों के शव बरामद कर दिए है। भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-शिमला, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं।
शिमला के विजयनगर, कृष्णानगर और गाहन में 12 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। पहाड़ों की रानी शिमला पर देवदार के पेड़ कहर बनकर टूट रहे हैं। इससे पहाड़ों पर लोग दहशत में आ गए हैं। चिंता इस बात की है कि अगले 72 घंटे तक भारी बारिश से राहत के आसार नहीं है। चंडीगढ़-शिमला फोरलेन सोलन के चक्की मोड़ के पास फिर से बंद हो गया है। इसके बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। अल्टरनेटिव रोड भी लैंडस्लाइड के कारण जगह जगह बंद हो गई है। सड़क से मलबा हटाने का काम चल रहा है।
आज और कल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 27 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। जानकारी के अनुसार, शिमला-चंडीगढ़, कुल्लू-मनाली और मंडी-पठानकोट एनएच बंद होने से कई क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। सोलन, शिमला, मंडी और हमीरपुर जिला में बिजली संकट गहरा गया है। प्रदेश में भारी बारिश से कुल 2897 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। आधे से अधिक इन चार जिलों में ही हैं। हमीरपुर में 376, मंडी में 1142, शिमला में 598 और सोलन में 410 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में 10 HCS अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट, किसको कहां कि जिमेदारी सौंपी
ये भी पढ़ें : Haryana News : पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स में बम शेल मिलने से मचा हड़कंप, इलाके को किया सील
Connect with Us on | Facebook