Sunny Deol Hit Movies : ‘गदर 2’ से पहले सनी देओल की ये हैं हिट फिल्में, जिनकी कमाई कुल मिलाकर सिर्फ इतने करोड़, ‘गदर 2’ कब की कर चुकी पार, देखें लिस्ट
Khari Khari News :
Sunny Deol Hit Movies : अभिनेता सनी देओल इन दिनों फिल्म 'गदर 2' की सफलता को लेकर चर्चा में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबर्दस्त धमाल मचा रहीं है। फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है इसी के साथ ‘गदर 2’ हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड भी बना रही है। फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही शानदार कलेक्शन कर रही और रिलीज के 12 दिन बाद भी ये सिलसिला ऐसे ही जारी हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन गहर बरपा रहा है. जहां फिल्म ने 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं।
अभिनेता सनी देओल 65 साल के हो चुके हैं, उन्होंने 5 अगस्त 1983 को बतौर हीरो रिलीज अपनी पहली फिल्म ‘बेताब’ से लेकर इस साल 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ तक कुल 60 फिल्मों में काम किया है। लेकिन, अगर सनी देओल की पिछले 40 साल में रिलीज सारी हिट फिल्मों की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई को जोड़ दिया जाए तो भी वह फिल्म ‘गदर 2’ की अकेले की कमाई के बराबर नहीं है।
फिल्म ‘गदर 2’ से पहले सनी देओल की कुल 13 फिल्में हिट रही हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा कमाई 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ ने 76.88 करोड़ रुपये की ही रही थी। फिल्म ‘गदर 2’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां ये फिल्म ‘गदर’ में रुकी थी। सकीना, तारा सिंह और जीते की कहानी फिल्म ‘गदर 2’ में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध से ठीक पहले की कहानी है।
सनी देओल के करियर में हिट फिल्मों की जो संख्या रही है, उनमें भी ‘गदर 2’ से पहले सिर्फ आठ फिल्में ही आंकड़ा पार कर सकी हैं। ‘गदर’ के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सनी देओल की फिल्म 2011 में रिलीज हुई ‘यमला पगला दीवाना’ रही जिसने घरेलू टिकट खिड़की पर 55.28 करोड़ रुपये कमाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर की फिल्म 1997 में रिलीज हुई जे पी दत्ता निर्देशित मल्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ है। इस फिल्म ने कुल 39.46 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से पहले रिलीज हुई सारी हिट फिल्मों की कुल कमाई 292.09 करोड़ है जिसे ‘गदर 2’ कब का पार कर चुकी है। दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन ‘गदर 2’ ने 11.50 करोड़ की अनुमानित कमाई की है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की 12 दिन कुल कमाई 400.10 करोड़ हो गई है। इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सनी देओल की हिट फिल्मों की कमाई
गदर एक प्रेम कथा (2001) : 76.88
यमला पगला दीवाना (2011) : 55.28
बॉर्डर (1997) : 39.76
इंडियन (2001) : 24.22
जिद्दी (1997) :18.39
जीत (1996) : 16.13
घातक (1996) : 15.24
डर (1993) : 10.74
घायल (1990) : 09.50
त्रिदेव (1989) : 08.50
बेताब (1983) : 06.75
दामिनी (1993) : 06.50
पाप की दुनिया (1988) : 04.50
ये भी पढ़ें : Haryana News : पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स में बम शेल मिलने से मचा हड़कंप, इलाके को किया सील
Connect with Us on | Facebook