Haryana News : पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स में बम शेल मिलने से मचा हड़कंप, इलाके को किया सील

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा के पंचकुला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मनसा देवी कॉम्प्लेक्स (6 MDC) सेक्टर 6 के पास एकका शेल बरामद हुआ। विस्फोटक तब मिला जब पंचकुला के MDC सेक्टर-6 पड़ोस में सड़क निर्माण हो रहा था। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस के बाद पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी सेना को दें दी है विस्फोटक को इनएक्टिव कर दिया जाएगा। 

पंचकूला के सेक्टर 6 में मनसा देवी कॉम्पलेक्स है, जहां से ये पुरान बम का शैल बरामद हुआ है जिस के बाद हड़कंप मच गया हैं। यह सड़क निर्माण कार्य के दौरान पाया गया था। पुलिस का कहना है कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे और कोई बम के पास न आ सके, इसलिए आस-पास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और निगरानी के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें : Haryana News : घर वालों ने 40 लाख लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका, गोली लगने मौत, भाई ने कहा- अमेरिका से भारत शव लाना भी आसान नहीं, मुश्किल घड़ी से गुजर रहा परिवार

Connect with Us on | Facebook

National

Politics