Haryana News : हरियाणा में 10 HCS अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट, किसको कहां कि जिमेदारी सौंपी
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार की ओर से 10 HCS अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश जारी किए गए हैं। 2 एस्टेट ऑफिसर और कई SDO के तबादले किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रांसफर लिस्ट में एस्टेट अधिकारी अनुपमा मलिक को करनाल का एस्टेट ऑफिसर बनाया गया है। जबकि रोहित कुमार को करनाल से हटाकर अंबाला का एस्टेट अधिकारी बनाया गया है।
झज्जर के सब डिविजनल अधिकारी (नागरिक) रविंद्र कुमार को बादली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। बादली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अनिल कुमार यादव को बहादुरगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) का कार्यभार सौंपा गया है। असंध के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मनदीप कुमार को पानीपत का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। जबकि बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विशाल को झज्जर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
ये भी पढ़ें : Haryana News : पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स में बम शेल मिलने से मचा हड़कंप, इलाके को किया सील
Connect with Us on | Facebook