Haryana Nuh Violence : पलवल में हुई हिंदू महापंचायत में हुआ बड़ा एलान, नूंह हिंसा के बाद 28 अगस्त को फिर निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा
Khari Khari News :
Haryana Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद अभी मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। इस बीच आज हरियाणा के पलवल में हिंदू महा पंचायत बुलाई गई थी। ये महापंचायत पलवल के पोंडरी में हुई है, पहले इसे नूंह में किया जाना था लेकिन प्रशासन ने कर्फ्यू और माहौल को देख परमिशन नहीं दी, जिसके बाद पलवल की नूंह-पलवल रोड पर पोंडरी गांव में ये महापंचायत हुई है। जिसमें 51 लोगों की कमेटी ने फैसला लिया कि 28 अगस्त को ब्रजमंडल की अधूरी यात्रा को पूरी करेंगे। वहीं महापंचायत में पहुंचे देव सेना फरीदाबाद के अध्यक्ष ब्रजभूषण सैनी ने ऐलान किया कि 20 अगस्त को दिल्ली में जंतर-मंतर पर महापंचायत करेंगे।
वहीं, महापंचायत में मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए, एक सरकारी नौकरी, घायलों को 50 लाख देने की अपील भी सरकार से की गई। महापंचायत में शामिल हुए लोगों ने मांग की है कि नूंह दंगों की NIA से जांच कराई जाए। नूंह में बसे रोहिंग्या लोगों को जिले से बाहर किया जाए। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मामन खान नूंह दंगे के लिए जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएग। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदलने की भी मांग की गई है।
31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा फैल गई थी। हिंसा की आग पड़ोसी जिले गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद में भी फैली थी। अन्य जिलों में भी छिटपुट घटनाएं देखने को मिली थीं। हिंसा के दौरान होमगार्ड के 2 जवानों सहित 6 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही 150 से ज्यादा वाहनों को फूंक दिया गया और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें : Haryana News : करनाल में CM खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम, इंद्री के जैनपुर साधान समेत तीन गांव में जनता से हो रहे रूबरू
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में अब ग्राम सचिव की बजाए, BDPO के पास होगा हर पंचायत का लेखा-जोखा : CM मनोहर लाल
Connect with Us on | Facebook