Haryana News : करनाल में CM खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम, इंद्री के जैनपुर साधान समेत तीन गांव में जनता से हो रहे रूबरू
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। वह इंद्री हलके के गांवों में जनता से रूबरू हो रहे हैं। आज इंद्री के तीन गांव जैनपुर सधान, डबकौली और दनियालपुर में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहें है। इंद्री के जैनपुर साधान गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आए हुए हर नागरिक की एक-एक बात को ध्यान से सुना रहें और शिकायतों के समाधान हेतु तत्काल निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए पूरा पैसा आम जनता तक पहुंचता है। पहले के प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपये में से केवल 15 पैसे ही जनता तक पहुंच पाते थे, अब ऐसा नहीं है। विधवा पेंशन से लेकर छात्रवृत्ति तक सीधे बैंक खाते में पहुंच रही है। व्यवस्था परिवर्तन के साथ आम जनता का जीवन सुगम बनाया गया है। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के जरिए शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया आसान हुई है।
जानकारी के मुताबिक, CM ने कहा कि अब हमारी टीम उन सभी को जन्मदिन की बधाई देती है जिन्होंने परिवार पहचान पत्र बनवाया हुआ है। जनसंवाद में कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं। वहीं 14 अगस्त को CM सुबह पुंडरक गांव के सामुदायिक केंद्र में आमजन की शिकायतें सुनेंगे।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में अब ग्राम सचिव की बजाए, BDPO के पास होगा हर पंचायत का लेखा-जोखा : CM मनोहर लाल
Connect with Us on | Facebook