Haryana News : हरियाणा में अब ग्राम सचिव की बजाए, BDPO के पास होगा हर पंचायत का लेखा-जोखा : CM मनोहर लाल
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के CM मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत यमुनानगर जिले में पहुंचे। जहां जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समस्याओं को सुना। इस दौरान ही हरियाणा CM ने एक बड़ा फैसला लिया हैं, जिस से ग्राम सचिवों को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा CM ने ग्राम सचिवों से पंचायतों का लेखा-जोखा वापस लेने के निर्देश दिए हैं। CM मनोहर लाल ने कहा कि अब प्रदेश की हर पंचायत का हिसाब- किताब BDPO को रखना होगा। यह घोषणा यमुनानगर में जनसंवाद के दौरान की।
जानकारी के मुताबिक, CM ने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू करने का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि राज्य के जिन शहरों में गरीब परिवारों के पास अपने मकान नहीं है उन्हें प्लाट या फ्लेट मुहैया करवाने के लिए सर्वे किया जाएगा। इस आवास योजना के तहत एक लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा। हरियाणा के जिन परिवारों को PM आवास योजना शहरी की 50 हजार रुपए की तीसरी किस्त नहीं मिली है वह 31 अगस्त तक जारी कर दी जाएगी। इससे लगभग 15 हजार परिवारों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवास बनाने के लिए 898 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है।
Connect with Us on | Facebook