HSSC CET Mains Result : हरियाणा CET एग्जाम पर बड़ा अपडेट, HSSC ने की रिजल्ट जारी करने की तैयारी, 41 प्रश्न रिपीट करने वाली एजेंसी होगी ब्लैकलिस्ट, नहीं दिया जवाब

 | 
HSSC CET Mains Result

Khari Khari News :

HSSC CET Mains Result : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया हैं। हरियाणा में CET मैन्स के ग्रुप नंबर 56 की परीक्षा में पहले दिन हुई परीक्षा से 41 सवाल रिपीट हो जाने से मामला फिर गरमा गया हैं। अब एग्जाम में 41 प्रश्न रिपीट होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब HSSC एग्जाम रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। वहीं पेपर बनाने वाली एजेंसी ने भी आयोग में तीन दिन बाद भी अपना जवाब नहीं दिया है। 

आयोग ने पेपर बनाने वाली एजेंसी से नोटिस देकर जवाब मांगा है कि इतने सवाल कैसे रिपीट हो गए। इस पर एजेंसी की तरफ से शनिवार तक का वक्त मांगा गया था। आयोग ने एजेंसी की तरफ से कोई जवाब न देखते हुए उसे ब्लैकलिस्ट करने की तैयारियां शुरू कर दी है। आयोग के अनुसार एजेंसी को 14 अगस्त को लेटर जारी किया जाएगा।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की और से प्रश्न रिपीट होने के बाद 10 अगस्त को एजेंसी को नोटिस जारी किया था, जिसमें प्रश्न रिपीट होने को लेकर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया था। HSSC चार एजेंसियों से प्रश्नपत्र तैयार कराता है।  ग्रुप-सी के 32 हजार पदों के लिए हुए पेपर भी एजेंसी के द्वारा ही बनाया गया था।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : पुलवामा में सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत, छानबीन शुरू, आत्महत्या की आशंका

Connect with Us on | Facebook

National

Politics