Haryana News : सिरसा में दर्दनाक हादसा, घग्गर में डूबने से किसान की मौत, करीब 4 घंटे के बाद मिला शव, जाने कैसे हुआ हादसा
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही हैं, जहां घग्गर में डूबने से एक किसान की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 11 बजे हुआ था और दोपहर साढ़े तीन बजे उसका शव मिला। नेजाडेला खुर्द गांव का किसान सोहन लाल अपने कुछ साथियों के साथ पानी उतरने पर घग्गर किनारे सरकारी बांध के किनारे के नजदीक ट्यूबवेल को चलाने के लिए गए थे। जिस जगह पर सोहन लाल खड़ा था, वहां पर करीब 6 फीट पानी थी। जबकि उसके साथ भी पानी के अंदर थे।
अचानक सोहन लाल का पैर फिसल गया और वह नदी में बने गड्ढे में गिर गया। उसके साथियों ने उसे बचाने के लिए रस्सा फेंका, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सका। उसके साथी भी पानी में तैरना नहीं जानते थे। इसलिए जब वे खुद डूबने लगे तो वे बाहर आ गए। सोहन लाल पानी का बहाव तेज होने के कारण बह गया।
किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। जिसके मौके पर गोताखोर बुलाकर उसकी तलाश की गई। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उसका अता-पता नहीं चल रहा। करीब चार घंटे के बाद उसका शव घटनास्थल से एक एकड़ की दूरी पर मिला। जानकारी के मुताबिक, घग्गर में मौजूदा समय में 25 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है। सोहन लाल की पत्नी की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। बेटा 20 वर्ष का और बेटी 17 वर्ष की है।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में भाजपा ने संगठन महामंत्री किया नियुक्त, जाने किस को सौंपी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें : Avtar Singh Khanda : आतंकी खांडा की मां और बहन को UK सरकार ने दिया बड़ा झटका, वीजा देने से इनकार
Connect with Us on | Facebook