Punjab News : पंजाब में दिखा 'कुदरत का अजीब करिश्मा', बाढ़ ने 35 साल बाद कराया मां-बेटे का मिलन, आंखों में आए खुशियों के आंसू, पढ़िए इनकी पूरी कहानी

 | 
Punjab News

Khari Khari News :

Punjab News : बाढ़ ने दुनियाभर में जमकर कहर बरपाया है। हजारों घरों को बर्बाद कर दिया कई परिवारों से उनके अपनों को भी छीन लिया। लेकिन पंजाब में एक घर ऐसा है जहां बाढ़ खुशियां लेकर आई। बाढ़ बचाव स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहे जगजीत सिंह को आखिरकार 35 साल बाद अपनी मां से मिलने का सौभाग्य इसी बाढ़ ने दिलाया। पंजाब की एक घटना बाद, अब जगजीत सिंह नाम का एक 37 वर्षीय व्यक्ति 35 वर्षों में पहली बार अपनी माँ से मिला हैं। जानकारी के मुताबिक, यह मुलाकात 20 जुलाई को पटियाला गांव में उनके नाना-नानी के घर पर हुई। लंबे समय के बिछोड़े के बाद मिलन ने खुशी के आँसू ला दिए क्योंकि माँ और बेटे ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। 

जानकारी के मुताबिक, जगजीत के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्होंने छह महीने की उम्र में अपने पिता को खो दिया। जगजीत सिंह की मां ने उनके पिता की मृत्यु के बाद दूसरी शादी कर ली थी जब जगजीत केवल 2 साल के थे। जगजीत सिंह को उनके दादा-दादी अपने पास ले गये और उन्होंने ही उनका पालन-पोषण किया। बड़े होने पर, उन्हें गलत जानकारी दी गई, बताया गया कि उनके माता-पिता दोनों की एक दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी। हालाँकि, जब भाग्य की दिशा बदल गई, जिससे उनकी माँ के साथ पुनर्मिलन का मार्ग प्रशस्त हुआ।

जगजीत ने कहा, जब मैं पटियाला में बचाव राहत अभियान में था, मेरी एक बुआ ने मुझे बताया कि मेरी नानी का घर भी पटियाला में है। उन्होंने अस्पष्ट रूप से बताया कि यह बोहरपुर गांव है जहां मेरे नाना-नानी रहते होंगे। जगजीत जल्द ही बोहरपुर पहुंचे  जहाँ पहुँचने पर उसने एक बूढ़ी औरत को खाट पर सोते हुए देखा। वह जगजीत सिंह की नानी थीं। उन्होंने कहा, मैंने उससे सवाल पूछना शुरू कर दिया। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं उनका नाती हूं, तो वो हैरान थीं। उसे शुरू में संदेह हुआ लेकिन जब उसने बताया कि मेरी मां हरजीत का उसकी पहली शादी से एक बेटा है, तो मैं टूट गया। मैंने कहा कि मैं बदकिस्मत बेटा हूं, जो तीन दशकों से अधिक समय तक अपनी मां को नहीं देख सका। 

जगजीत ने कहा, बचपन की कुछ तस्वीरें देखने पर मुझे एक तस्वीर में एक महिला दिखी, मुझे नहीं पता था कि वह मेरी मां है। मैं अपने दादाजी से पूछता था और वह मुझे बताते थे कि मेरे माता-पिता की एक कार हादसे में मौत हो गई। मेरे दादाजी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी थे। वो दो दशक पहले हरियाणा से पंजाब के कादियान में ट्रांसफर होकर आए थे। उन्होंने कहा, रब ने मुझे दुनिया की हर चीज दी है। मेरे दादा-दादी ने मेरे लिए बहुत किया। लेकिन मुझे जन्म देने वाली मां, मेरे भगवान से मैं मिला नहीं था। इस बाढ़ ने मुझे मेरी मां मेरे भगवान से मिला दिया। जगजीत सिंह ने अपनी मां हरजीत कौर से इस मुलाकात को फेसबुक पर शेयर भी किया है।

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर दौरे पर 'INDIA' गठबंधन के 21 सांसद रवाना, नेता कुकी-मैतई दोनों से करेंगे मुलाकात, जमीनी स्थिति का लेंगे जायजा

ये भी पढ़ें : Jharkhand Muharram Accident : झारखंड में मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आया मोहर्रम जुलूस, 13 लोग झुलसे, 4 की मौत

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics