Haryana News : हरियाणा में विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, नौवीं और 11वीं क्लास की एडमिशन डेट फिर बढ़ी, अब इस तारीख से पहले करें आवेदन

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर दिया है। अब शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा नौवीं और 11वीं में एडमिशन लेने से वंचित रह गए छात्रों के लिए एडमिशन तारीख को एक महीना और बढ़ा दिया है। 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने अब अंतिम तिथि 14 अगस्त कर दी है। 

इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों की बात करें तो 1842 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 1372 राजकीय हाई स्कूल, 2395 राजकीय मिडिल स्कूल और 8705 राजकीय प्राइमरी स्कूल हैं। इससे पहले 15 जुलाई को 31 जुलाई तक एडमिशन डेट बढ़ाई थी। अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्राइवेट व सरकारी स्कूलों को भी इसके लिए निर्देश जारी करें। ताकि कोई स्टूडेंट दाखिला लेना चाहता है तो वह ले सकता है। उसका दाखिला 14 अगस्त तक मान्य होगा। 

ये भी पढ़ें : Haryana News : विदेशी अज्ञात फोन नंबर से कॉल कर इनेलो नेता अभय चौटाला को दीं जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें : Rajasthan Crime News : राजस्थान में सामूहिक हत्याकांड, 6 महीने की बच्ची समेत चार लोगों को गला काटकर किया आग के हवाले, हत्या के बाद मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें : Opposition Meeting : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐलान, विपक्ष के नए गठबंधन का नाम होगा 'INDIA', मुंबई में होगी विपक्षी दलों की अगली बैठक

Connect with Us on | Facebook

National

Politics