Opposition Meeting : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐलान, विपक्ष के नए गठबंधन का नाम होगा 'INDIA', मुंबई में होगी विपक्षी दलों की अगली बैठक

 | 
Opposition Meeting
- विपक्षी दल बनाएंगे 11 सदस्यीय समन्वय समिति, जल्द ही घोषित होगी तारीख

Khari Khari News :

Opposition Meeting : विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में हुई। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं। विपक्षी दलों के बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि 2024 के आम चुनावों में विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ होगा। इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों की अगली बैठक मुंबई होगी और 11 लोगो की समन्वय समिति बनेगी। 

जानकारी के अनुसार, खड़गे ने कहा कि अगली बैठक में सीट बंटवारे जैसे विवरण पर चर्चा होगी। विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक साझा मोर्चा बनाना चाह रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के बाद कहा, विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी। तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी। समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी।

Opposition Meeting

उन्होंने कहा, पहले हम UPA थे और अब सभी 26 दलों ने विपक्ष को एक नाम दिया है और वह है – भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA)। इस पर सभी सहमत हुए और नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के एक साथ आने से डरते हैं। खड़गे ने कहा, NDA 30 दलों के साथ बैठक कर रहा है। मैंने भारत में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना है। पहले उन्होंने कोई बैठक नहीं की लेकिन अब वे एक-एक करके (NDA दलों के साथ) बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी अब विपक्षी दलों से डर रहे हैं। कहा, हम यहां लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं।

मंगलवार को बेंगलुरु में 26 पार्टियों के नेताओं की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। ऐसी पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी जिसकी अध्यक्षता बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की थी। 

ये भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 करोड़ लोगों का फसा पैसा मिलेगा वापस, 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च हुआ सहारा, समझें रिफंड पाने का पूरा प्रोसेस

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों को के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, मकान और फसलों का इतना मिलेगा मुआवजा

Connect with Us on | Facebook

National

Politics