Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 14 : 14वें दिन हलकी पड़ी सनी देओल की 'गदर 2', OMG 2 ने की इतनी कमाई, 14वें दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका

 | 
Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 14

Khari Khari News :

Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 14 : सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपनी लेटेस्ट फिल्म गदर 2 से दर्शकों को दीवाना बना दिया है। इस फिल्म का क्रेज ऐसा है कि 15 दिन बाद भी थियेटर्स में भीड़ कम नहीं हो रहीं हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है और कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म की रफ्तार पहले हफ्ते की तुलना में थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन अभी भी सिनेमाघरों में चल रही अन्य फिल्मों की तुलना में इसकी एक दिन की कमाई सबसे ज्यादा है। 

फिल्म ने 14वें दिन गुरुवार को 8.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं। इससे इसका कुल कलेक्शन 418.90 करोड़ रुपए हो गया है। जिस यह 500 करोड़ रूपये की ओर बढ़ती जा रहीं है। गदर 2 ने 11 अगस्त को ₹40 करोड़ की ओपनिंग के बाद पहले हफ्ते में ही ₹284.63 करोड़ की कमाई कर ली थी। स्वतंत्रता दिवस पर इसका एक दिन कलेक्शन ₹ 55.4 करोड़ रूपये रहा। फिल्म की गुरुवार को पहली बार कमाई 10 करोड़ रुपये से नीचे चली गई। 

दूसरे हफ्ते में सनी देओल की फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 20.50 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार को 31.07 करोड़ रुपये, दूसरे रविवार को 38.90 करोड़ रुपये, दूसरे सोमवार को 13.50 करोड़ रुपये और 12.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब करीब 419 करोड़ रुपये हो गया है। 15वें दिन भारत में इसके 7 करोड़ रुपये कमाने की संभावना है। 

यह फिल्म अब 'पठान' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को टक्कर देने की राह पर है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था। यह फिल्म 2001 की हिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है, जो 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई थी। गदर 2 तारा सिंह की कहानी है, जो अपने बेटे को बचाने के साहसी प्रयास में सीमा पार जाता है। जिसे पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है।  

जानें OMG 2 का 14वे दिन का हाल 

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 126.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 85.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे शुक्रवार को OMG 2 ने 6.03 करोड़ रुपये कमाए, इसके बाद शनिवार को 10.53 करोड़ रुपये, रविवार को 12.06 करोड़ रुपये, सोमवार को 3.75 करोड़ रुपये, मंगलवार को 3.30 करोड़ रुपये, बुधवार को 3.01 करोड़ रुपये और गुरुवार को 2.85 करोड़ रुपये कमाए।

अक्षय कुमार की OMG 2 एक समर्पित भगवान शिव भक्त के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी आस्था की परीक्षा उसके बेटे से जुड़ी एक अप्रिय घटना से होती है। फिल्म OMG 2, 11 अगस्त को रिलीज हुई।

ये भी पढ़ें : Haryana Weather : हरियाणा में हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, गरज चमक के साथ पंचकूला, यमुनानगर समेत इन 11 जिलों में बारिश, 29 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : New Toll Rate : वाहन चालकों को बड़ा झटका ! अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर महंगा हुआ सफर, अब Toll Plaza पर इतना देना होगा टैक्स, जानें कब होगी नई कीमतें लागू

ये भी पढ़ें : Haryana Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र का पहला दिन आज, हंगामेदार शुरुआत के साथ चंद्रयान की सफलतापर मचा घमासान हुड्‌डा-विज में बहस

ये भी पढ़ें : Chandrayaan-3 : लैंडर से चंद्रमा की सतह पर कैसे उतरा प्रज्ञान रोवर ! ISRO ने दिखाया विक्रम लैंडर से बाहर निकलने का वीडियो

ये भी पढ़ें : Maternity Leave : सभी वर्किंग गर्भवती महिलाएं मैटरन‍िटी लीव की हक़दार, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- फिर चाहे वो महिलाएं स्थायी कर्मचारी हों या कांट्रेक्ट पर काम कर रही हों

ये भी पढ़ें : Tamil Nadu News : YouTube देखकर घर पर नेचुरल डिलीवरी करवाना पति को पड़ा भारी, पत्नी की दर्दनाक मौत, जानें क्या बना मौत का असली कारण !

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics