Football Player Lionel Messi : मेसी की रैक में एक और बड़ी ट्रॉफी जुड़ी, लोरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का मिला खिताब

 | 
Football Player Lionel Messi

Khari Khari News :

Football Player Lionel Messi : अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी ने 2023 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है। पेरिस में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार उन्हें दिया गया। मेसी को लॉरियस स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दूसरी बार दिया गया है। इससे पहले साल 2020 में उन्हें फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन के साथ यह अवॉर्ड दिया गया था।

सात बार के बैलन डी'ओर विजेता को कतर में अपनी अंतिम एम्बिशन का एहसास होने के बाद अर्जेंटीना के सुपरस्टार को किलियन एम्बाप्पे, मैक्स वेरस्टैपेन और राफेल नडाल से आगे जाने की अनुमति दी गई। मेसी ने पिछले साल फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना को प्रसिद्ध जीत दिलाने के बाद यह पुरस्कार जीता। यह दूसरी बार था जब मेसी को लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया था। लियोनेल मेस्सी और उनके विश्व कप विजेता अर्जेंटीना ने लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स में स्पोर्ट्समैन और टीम ऑफ द ईयर नामित होकर दोहरा स्कोर बनाया। वह एक ही वर्ष में टीम और व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने वाले पहले एथलीट हैं। लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर का पुरस्कार क्रिश्चियन एरिक्सन को मिला।

पुरस्कार जीतने के बाद मेसी ने कहा, मैं इस साल इसमें शामिल होकर बहुत खुश हूं - खासकर इसलिए कि यह उस शहर में है जहां मैं रहता हूं। मैं इसका आनंद लेना चाहता हूं। यह कतर में एक बहुत ही खास पल था। ट्रॉफी मैं खो रहा था। यह मेरे साथियों और पूरे देश के लिए भी खास था। फुटबॉल मेरे लिए जीवन का एक तरीका रहा है। सामान्य तौर पर खेल लोगों को मूल्यों से जोड़ता है।

ये भी पढ़ें : MP Bus Accident : MP के खरगोन में बड़ा हादसा, पुल से गिरी बस, 22 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : उलटफेर भरे मैचों से आईपीएल हुआ बेहद रोमांचक, 7 टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार

ये भी पढ़ें : MI Vs RCB : वानखेड़े पर जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी किंग कोहली की टीम, मुंबई और बेंगलुरु दोनों के लिए बेहद अहम मैच

ये भी पढ़ें : IPL 2023 KKR vs PBKS : रिंकू ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर पंजाब के अरमानों पर पानी फेरा, रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीता कोलकाता

ये भी पढ़ें : Film 'The Kerala Story' Controversy : 'द केरला स्टोरी' के क्रू मेंबर को मिली धमकी, कहा- कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया, पुलिस ने दी सिक्योरिटी

Connect with Us on | Facebook

National

Politics