MP Bus Accident : MP के खरगोन में बड़ा हादसा, पुल से गिरी बस, 22 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल
MP Bus Accident : मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा हुआ है। एक सवारी बस 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिर गई। खरगोन जिले में मंगलवार को एक निजी यात्री बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और अन्य 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह जिले के ऊन थाना क्षेत्र के दसंगा क्षेत्र के पास डोंगरगांव पुल पर हुई। मरने वालो में 3 बच्चे, 9 महिलाएं और 10 पुरुष हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
50 से अधिक लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार, खरगोन पुलिस ने कहा, खरगोन में एक बस के पुल से गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। 25 से अधिक घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। 7 घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। हादसा साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुआ है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : उलटफेर भरे मैचों से आईपीएल हुआ बेहद रोमांचक, 7 टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार
ये भी पढ़ें : MI Vs RCB : वानखेड़े पर जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी किंग कोहली की टीम, मुंबई और बेंगलुरु दोनों के लिए बेहद अहम मैच
Connect with Us on | Facebook