IPL 2023 : उलटफेर भरे मैचों से आईपीएल हुआ बेहद रोमांचक, 7 टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार

 | 
IPL 2023

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सोमवार को केकेआर ने पंजाब किंग्‍स को हराकर प्‍लेऑफ के गणित को फिर से पढ़ने और समझने के लिए मजबूर कर दिया है। टूर्नामेंट में लीग स्टेज के 53 मैच हो चुके हैं, आज मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 54वां मैच होगा। जीतने वाली टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान होगी। टूर्नामेंट के बचे हुए 17 मैचों से प्लेऑफ की टॉप-4 टीमें तय होंगी, क्योंकि कोई भी अब तक न तो क्वालिफाई कर सकी है और न ही रेस से बाहर हुई है।

हार के बाद भी पंजाब किंग्‍स की संभावनाएं अभी खत्‍म नहीं हुई हैं, इतना जरूर है कि अब पीबीकेएस की राह मुश्किल जरूर हो गई है। वहीं केकेआर की जीत से जिन टीमों को सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ है, वे हैं फॉफ डुप्‍लेसी की कप्‍तानी वाली आरसीबी और रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस।

IPL 2023

कोलकाता और पंजाब की ही तरह लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने ही होंगे। एक भी मुकाबला हारने पर इन टीमों को बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं 2 या उससे ज्यादा मुकाबले हारने पर टीमें प्लेऑफ की रेस बाहर हो जाएंगी और बाकी टीमें क्वालिफाई कर जाएंगी। लखनऊ को छोड़ बाकी टीमों को टॉप-4 में पहुंचने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतने के साथ अपना रन रेट भी बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा। वहीं लखनऊ अगर अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत गई तो क्वालिफाई कर जाएगी।

IPL में पिछले सीजन से 10 टीमें शामिल की गई हैं, लेकिन एक टीम लीग स्टेज में ज्यादा से ज्यादा 14 मैच ही खेलेगी। ऐसे में टूर्नामेंट के इस स्टेज पर 16 से ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं 14 से कम पॉइंट रखने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

पंजाब किंग्स की बढ़ गईं मुश्किलें

IPL 2023

कोलकाता के खिलाफ आखिरी बॉल पर हार से पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गईं। टीम इस वक्त 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार से 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। टीम को पिछले 4 में से 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। इनमें एक जीत भी चेन्नई के खिलाफ आखिरी बॉल पर आई। टीम को अब 3 में से 2 मुकाबले दिल्ली और एक मैच राजस्थान के खिलाफ खेलना है। टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए तीनों मुकाबले जीतने ही होंगे

KKR को आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे, रिंकू सिंह ने लॉन्ग लेग की दिशा में चौका लगाया और टीम को जीत दिला दी। इस जीत से कोलकाता के 11 मैचों में 5 जीत से 10 पॉइंट्स हो गए और टीम एक ही मैच के नतीजे से 8वें नंबर से 3 स्थान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई। टीम को अब 3 मैच राजस्थान, चेन्नई और लखनऊ के खिलाफ खेलने हैं। तीनों मुकाबले जीतने और बाकी टीमों से बेहतर रन रेट रखने पर KKR क्वालिफाई कर जाएगी। एक भी मैच हारने पर उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं 2 या उससे ज्यादा मैच हारने पर टीम टॉप-4 की रेस से बाहर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : MI Vs RCB : वानखेड़े पर जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी किंग कोहली की टीम, मुंबई और बेंगलुरु दोनों के लिए बेहद अहम मैच

ये भी पढ़ें : IPL 2023 KKR vs PBKS : रिंकू ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर पंजाब के अरमानों पर पानी फेरा, रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीता कोलकाता

ये भी पढ़ें : Film 'The Kerala Story' Controversy : 'द केरला स्टोरी' के क्रू मेंबर को मिली धमकी, कहा- कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया, पुलिस ने दी सिक्योरिटी

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics