Big Accident In Ludhiana : लुधियाना में तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर, दो बच्चों को बुरी तरह से कुचला
Khari Khari News :
Big Accident In Ludhiana : लुधियाना में तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर, दो बच्चों को बुरी तरह से कुचला पंजाब के लुधियाना में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिस की चपेट में दो बच्चे आ गए है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात को लुधियाना में ढोलेवाल पुल के पास हुई। सफेद रंग की कार में कुछ लोग यहां तिलक चिकन कॉर्नर नामक शॉप पर चिकन खाने आए तो वहां भीड़ देखकर गाड़ी सड़क पर ही खड़ी कर दी। बाद में जब गाड़ी साइड लगाने लगे तो, कार स्टार्ट की और ब्रेक की जगह रेस दबा दी। इसकी वजह से कार सड़क पर कूड़ा बीन रहे दो भाइयो सोनू और मोनू को रौंदते हुए काफी दूर तक ले गई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि किसी को कुछ समझ नहीं आया और सोनू-मोनू कार के नीचे इंजन और टायरों के बीच फंस गए।
दोनों बच्चों की चीखें सुनकर वहां जमा लोग मदद के लिए दौड़े। दोनों बच्चे सगे भाई हैं। ड्राइवर उन दोनों को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया जिसकी वजह से दोनों बच्चे कार के टायर और इंजन के बीच फंस गए। घटना के बाद जमा हुई भीड़ ने कार को पलटाकर बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। उनमें से एक बच्चे की टांग मौके पर ही कट गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों को चंडीगढ़ PGI रेफर ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चों की पहचान 16 वर्षीय सोनू और 10 वर्षीय मोनू के रूप में हुई। वह इलाके में कूड़ा बीनने का काम करते हैं। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट ने खोला सबसे बड़ी "टीस" का राज, रन नहीं बनाने के चलते चल रहे थे टेंशन में
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : कोहली बन गए रिकॉर्डस के किंग, तीनों फॉर्मेट में 10 बार मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले प्लेयर
ये भी पढ़ें : India In WTC Final 2023 : लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब ऑस्ट्रेलिया से जून में भिड़ंत
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : KING KOHLI दोहरे शतक से चूके, भारत ने बनाई ऑस्ट्रेलिया पर निर्णायक बढ़त !
ये भी पढ़ें : PM की सुरक्षा में चूक के मामले में सरकार कड़े एक्शन के मूड में, पंजाब सरकार से मांगी गई कार्रवाई की रिपोर्ट
Connect with Us on | Facebook