Bholaa Movie : अजय देवगन ने फिल्म प्रमोशन के लिए अपनाया कुछ अलग तरीका, रिलीज से पहले की 'भोला यात्रा' की शुरुआत

 | 
Bholaa Movie

Khari Khari News :

Bholaa Movie : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी नई फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय देवगन ने मुंबई से 'भोला यात्रा' को हरी झंडी दिखाई है। इस बीच एक्टर ने 'भोला यात्रा' शुरू की है। अजय देवगन का भोला ट्रक रोड ट्रिप भारत के 9 शहरों में, मज़ेदार और मनोरंजन के साथ वन-स्टॉप भोला हब बना, अजय देवगन की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'भोला' के ट्रेलर ने देश में तूफान ला दिया है। एक वीडियो अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में अजय एक ट्रक के सामने खड़े हैं और उसे झंडा दिखाकर रवाना करते नजर आ रहे हैं। 

भोला के ट्रक को भारत भर के 9 शहरों की यात्रा पर भेजा जा रहा है ताकि इसे सभी लग्जरी चीजों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाया जा सके। कवर किए गए शहर ठाणे, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ हैं। अजय देवगन की फिल्म 'भोला' साउथ की हिट फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे। वही इस फिल्म में अजय लीड रोल में हैं। 

ये भी पढ़ें : Indian Idol 13 Video : Jaya Prada ने अपने सुपरहिट गाने "मुझे नौलखा मंगा दे" पर लगाए ठुमके, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने छोड़ा अनुष्का शर्मा और सलमान खान को पीछे, ये है वजह !

ये भी पढ़ें :  शादी के बंधन में बंधी TV एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका , Watch Photos !

Connect with Us on | Facebook

National

Politics